Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Chaudhary के खिलाफ दर्ज हुआ केस, भाभी ने लगाया मारपीट और दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 01:02 PM (IST)

    FIR Against Sapna Choudhary   सपना चौधरी उनके भाई करण और मां के खिलाफ पलवल में दहेज की मांग मारपीट और कुछ अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। इस मामले के बाद एक फिर से सपना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Sapna Choudhary Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली,जेएनएन। Sapna Chaudhary Dowry Harassment Case:  हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। सपना अपने डांस के साथ कई विवादों को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। एक बार फिर सपना को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सपना की भाभी ने डांसर ​सहित अपनी सास नीलम, पति करण पर दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का आरोप लगाते हुए पलवल महिला थाने में केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी मांगने और मारपीट करने का लगाया आरोप

    एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, सपना चौधरी की मां नीलम और भाई करण के खिलाफ पलवल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। सपना की भाभी ने उनके परिवार पर क्रेटा गाड़ी मांगने, मारपीट और यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सपना के परिवार वालों की मांग पूरी न करने पर उनके साथ उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण शुरू कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    2018 में की थी सपना के भाई करण से शादी

    सपना चौधरी की भाभी ने पलवल के महिला थाने में डांसर, सास नीलम और पति करण सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ दहेज में क्रेटा कार की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और दहेज की मांग की वहीं, जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उनके साथ उत्पीड़न किया गया और यौन शोषण किया गया। शिकायतकर्ता ने 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना के भाई करण से शादी की थी।

    बेटी होने के बाद से शुरू हुईं दिक्कतें

    सपना की भाभी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बेटी पैदा होने के बाद 'छूछक सेरेमनी' में उनके ससुराल वालों ने कार की मांग शुरू कर दी। हालांकि, उसके पिता ने उन्हें 3 लाख रुपये नकद, कुछ सोने, चांदी और कपड़े दिए। परिवार से इतना उपहार मिलने के बाद भी उसके ससुराल वाले नाखुश थे और कार की मांग करते हुए उसे फिर से गाली देने लगे। वहीं, 6 मई, 2020 को उसके पति (करण) ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट और उसके साथ यौन संबंध बनाए।

    इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी सुशीला ने कहा, 'जांच जारी है। पुलिस उपाधीक्षक सतेंद्र पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप तय होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।'