Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम अभी भी फैमिली हैं,' तलाक के 5 महीने बाद Hardik Pandya की EX वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने लिया यूटर्न!

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 12:42 PM (IST)

    करीब 5 महीने पहले भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) का तलाक हुआ था। बेटे अगस्त्य को लेकर वह अपने देश सर्बिया वापस चली गईं थीं। हालांकि हाल ही में नताशा भारत वापस आई हैं। ऐसे में तलाक के बाद उन्होंने ने हार्दिक और अपने परिवार को लेकर खुलकर बात की है और एक हैरान करने वाला बयान दिया है।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के हरफरनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम बीते समय में काफी चर्चा में रहा है। करीब 5 महीने पहले इस कपल ने तलाक के जरिए अपनी 4 साल पुरानी शादी को खत्म किया था। इसके बाद बेटे अगस्त्य के साथ नताशा अपने देश सर्बिया लौट गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब वह भारत वापस आ गई हैं और इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं। इस बीच नताशा ने अपने और हार्दिक के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर यकीनन तौर पर फैंस को हैरानी हो सकती है। आइए जानते हैं कि नताशा स्टेनकोविक का वह बयान क्या है। 

    नताशा स्टेनकोविक का बड़ा बयान

    सर्बिया से वापस लौटने के बाद नताशा स्टेनकोविक म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं और उनके कई लेटेस्ट सॉन्ग भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ई टाइम्स को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है और हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद के हालातों पर खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने कहा है- 

    ये भी पढ़ें- Elvish Yadav के साथ Natasa Stankovic को देखकर भड़के यूजर्स, बोले- बर्थडे के दिन ये नहीं करना था

    ऐसी चर्चा चल रही है कि मैं वापस सर्बिया जा रही हूं, लेकिन ये मुमकिन नहीं है, क्योंकि मेरा एक छोटा बच्चा है, जो यहीं का है। उसका स्कूल यहां, तो भला मैं उसका सब छुड़वाकर वापस कैसे लौट जाऊं। हम अब भी एक फैमिली है, जिसकी मुख्य डोर हमारा बेटा है। मुझे अपने जीवन शांति की जरूरत रहती है और हर कंडीशन में मैं अपने आप को शांत रखने की कोशिश भी करती हूं। बेटे को भी मां के प्यार के साथ-साथ मैं ये सब भी सीखाती हूं। 

    इस तरह से नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या और अपने बेटे अगस्त्य को लेकर चर्चा की है। उनके इस बयान से साफ होता है कि बेशक इस कपल का तलाक हो गया है। लेकिन बेटे की खातिर अब भी ये दोनों एक दूसरे को अपना परिवार मानते हैं। 

    4 साल तक चली शादी

    2020 में हार्दिक पांड्या ने क्रूज पर फिल्मी स्टाइल में नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया था और बाद में कोरोना महामारी के दौरान इस कपल ने इंटीमेट वेडिंग भी की। हालांकि, कुछ समय बाद इन्होंने राजस्थान में दोबारा से ग्रैंड वेडिंग फंक्शन आयोजित की थी। हालांकि, इन सबके बावजूद महज 4 साल तक ही इन दोनों की शादी चली और बीते 18 जुलाई को हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का एलान कर दिया था। 

    ये भी पढ़ें- Natasa Stankovic के साथ पूल में मस्ती करते दिखे दिशा पाटनी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड, इस हरकत को देख यूजर्स हुए नाराज