Hardik Pandya एम एस धोनी के साथ 'जय-वीरू' की तरह पुरानी बुलेट चलाते आए नजर, दिया आईकॉनिक पोज
Hardik Pandya MS Dhoni हार्दिक पांड्या की तस्वीरों को 3 घंटे में 22 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं तस्वीरों पर 10000 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी की फोटो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Hardik Pandya MS Dhoni: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एम एस धोनी मस्ती के मूड में है। दोनों ने शोले फिल्म का आईकॉनिक पोज रीक्रिएट किया है। दोनों एक पुरानी बुलेट में बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं, जहां हार्दिक पांड्या धर्मेंद्र की तरह बुलेट चलाने वाली सीट पर बैठे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की तरह एम एस धोनी उनके बगल में बैठे हुए हैं। दोनों के चेहरे पर स्माइल है और दोनों कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की महेंद्र सिंह धोनी से झारखंड में मुलाकात हुई है
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की हाल ही में भूतपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से झारखंड के रांची में मुलाकात हुई है। दोनों ने लंबा समय साथ बिताया। उन्होंने कई तस्वीरें एमएस धोनी के साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी जो कि बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। अब उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्हें जय-वीरू की तरफ पोज देते हुए देखा जा सकता है। फिल्म शोले में धर्मेंद्र ने वीरू की भूमिका निभाई थी। वहीं, अमिताभ बच्चन जय की भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Pathaan Row: बीजेपी एमएलए का दावा- दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य, शाह रुख खान PFI एजेंट
हार्दिक पांड्या ने लिखा है, 'शोले 2 जल्द आ रही है'
तस्वीरें शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने एक मजेदार कमेंट भी किया है। उन्होंने लिखा है, 'शोले 2 जल्द आ रही है।' इसके अलावा उन्होंने आंख मारने वाली इमोजी भी शेयर की है। कई लोगों ने तस्वीरों पर लिखा है, 'इसमें वीरु की बसंती डांस नहीं करेगी।' एक ने लिखा है, 'माही को देखकर दिन बन गया।' एक ने लिखा है, 'थैंक्यू हार्दिक भाई आपने एमएस को दिखाया। वहीं, एक ने लिखा है, 'बहुत अच्छा गुड मॉर्निंग रहा। रिपब्लिक डे स्पेशल है।'
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग हुई पूरी, हॉट तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के अहम खिलाड़ी है
हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी है। दोनों ने कई मैच जिताऊ पारियां भारत के लिए खेली है। दोनों अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। दोनों का अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।