Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Fathers Day 2019: Ranveer Singh ने पिता की तस्वीर शेयर कर अपने फैशन से जुड़ा खोला ये बड़ा राज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 06:23 PM (IST)

    Happy Fathers Day 2019 Ranveer Singh के पिता ने इस मौके पर एक चमकने वाली गोल्डन रंग की जैकेट पहन रखी हैl जिसकी ज़िप सीने तक खुली हुई हैl यह फोटो उनके य ...और पढ़ें

    Hero Image
    Happy Fathers Day 2019: Ranveer Singh ने पिता की तस्वीर शेयर कर अपने फैशन से जुड़ा खोला ये बड़ा राज

    नई दिल्ली, जेएनएनl Happy Fathers Day 2019: फिल्म अभिनेता Ranveer Singh ने सोशल मीडिया पर अपने पिता Jagjit Singh Bhavnani की एक दिलचस्प फोटो शेयर कर उन्हें Happy Father's Day कहा हैl गौरतलब है कि आज इंटरनेशनल फादर्स डे हैl इसके उपलक्ष्य में रणवीर सिंह ने ऐसा कर पिता को बधाई दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने अपने Instagram अकाउंट पर पिता की एक तस्वीर शेयर की हैl जिसमें रणवीर सिंह ने लिखा है,’अब आपको पता चल गयाl’ इसके अलावा इस फोटो को उन्होंने कई लोगों को हैशटैग भी किया हैl इतना ही नहीं इसमें उन्होंने पापा से बेहद प्यार करने की भी बात कही हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    well, now you Know .... 👨🏻‍🚀 #og #hypebeast #happyfathersday #iloveyoupapa

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

    रणवीर सिंह के पिता ने इस मौके पर एक चमकने वाली गोल्डन रंग की जैकेट पहन रखी हैl जिसकी ज़िप सीने तक खुली हुई हैl यह फोटो उनके युवा दिनों की हैl रणवीर सिंह के पिता की मूछें उनपर फब्ती हैl रणवीर सिंह भी मूछें रखने पर पिता के समान नजर आते हैl रणवीर सिंह का कोट इस ओर इशारा करता है कि उन्होंने फैशन स्टेटमेंट अपने पिता से ही सीखा हैl

    यह भी पढ़ें: Femina Miss India 2019: CA की पढ़ाई कर रही हैं विजेता Suman Rao, नहीं बन पाई थीं मिस नवी मुंबई

    रणवीर सिंह इन दिनों लंदन में है और अपनी अगली फिल्म ‘83’ की शूटिंग में व्यस्त हैंl इस फिल्म में उनके अलावा पत्नी दीपिका पादुकोण भी हैंl यह फिल्म 1983 में भारत के विश्व कप जीतने की कहानी पर आधारित हैंl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप