Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jubin Nautiyal ने निकिता दत्ता संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम दोनों ही उत्तराखंड से हैं तो कनेक्शन...'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 12:23 PM (IST)

    पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए जुबिन बताते हैं कि असल में हमारी दोस्ती एक सीरयल के सेट पर हुई थी। निकिता उस सीरियल में लीड रोल में थीं और मैंने उस सीरयल का टाईटल ट्रेक गाया था।

    Hero Image
    Photo Credit : Jubin Nautiyal Instagram Photo Screenshot

    शिखा धारीवाल, मुंबई। Jubin Nautiyal On Nikita Dutta Dating News :जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता के अफेयर की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। कई बार इनके जल्द शादी करने की खबर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हालांकि पिछले दिनों जुबिन और निकिता ने इस पूरे मामले को लेकर Jagran. com से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने रिलेशनशिप स्टेटस और शादी को लेकर खुलकर बातचीत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफेयर के सवाल पर जुबिन कहते हैं कि निकिता और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं अपने रिश्ते को डेटिंग तो नहीं कहूंगा, लेकिन हम दोनों ही एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना काफी पसंद करते हैं। हमारे परिवार को भी पता है कि हमारी अच्छी दोस्ती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nikita Dutta 🦄 (@nikifying)

    पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए जुबिन बताते हैं कि असल में हमारी दोस्ती एक सीरयल के सेट पर हुई थी। निकिता उस सीरियल में लीड रोल में थीं और मैंने उस सीरयल का टाईटल ट्रेक गाया था। इसी सीरियल के सेट पर हमारी पहली मुलाकात जरूर हुई थी, लेकिन हमारी बातचीत फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई। जुबिन अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि निकिता भी फिल्म में थी और मैने उन फिल्म में गाने दिए हैं तो इसी दौरान मेरी और निकिता की बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे अच्छी दोस्ती में बदल गयी।

    निकिता इस सवाल पर अपनी बात रखते हुए कहती हैं कि हम दोनों ही उत्तराखंड से हैं। तो हमारी दोस्ती बढ़ने का एक वो भी कनेक्शन रहा। वहीं मुझे भी जुबिन का स्वभाव और कंपनी बेहद पसंद आई और मुझे लगता है कि जुबिन मेरे बिना कहे भी मेरी भावनाओं को समझने में सक्षम हैं। इसीलिए हमारी दोस्ती बहुत स्ट्रांग है।

    शादी के सवाल पर जुबिन कहते हैं कि फिलहाल तो दोस्तों के फोन हमें हमारी शादी फिक्स होने और हमें बधाई देने के लिए आता है। सभी हमसे शादी की डेट पूछते हैं तो मैं कह देता हूं कि जब होगी तब बताऊंगा।