Bappi Lahiri Gold: जानें- बप्पी लहरी के पास कितना सोना है? कीमत जान रह जाएंगे हैरान
Happy Birthday Bappi Lahiri बप्पी लहरी अपने गानों के साथ अपने सोने के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर उनके पास कितना सोना है... ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। आज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लहरी का जन्मदिन है, जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए। बप्पी लहरी को उनके गानों के साथ साथ जिस चीज के लिए जाना जाता है वो है उनका सोना। बप्पी लहरी की दूसरी पहचान उनकी ज्वैलरी है, क्योंकि बप्पी दा हमेशा भारी-भरकम ज्वैलरी पहने हुए नजर आते हैं और यह उनकी स्पेशल पहचान बन गई है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर बप्पी लहरी के पास कितना सोना है? आज हम आपको इसका जवाब देंगे...
हाथ और गले में ज्वैलरी से ढके बप्पी लहरी हमेशा अच्छा खासा सोना लेकर चलते हैं। उनके पास कितना सोना है... इसकी जानकारी देने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर वो इतना सोना पहनते क्यों हैं। बप्पी लहरी ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था, 'हॉलीवुड में एलविस प्रेस्ली सोने की चैन पहनते थे और मुझे वो काफी पसंद थे। उस दौरान मैं सोचता था कि जब मैं सक्सेसफुल होता हूं तो अपनी अलग छवि मनाउंगा और उसके बाद मैं इतना सोना पहन पाया। सोना मेरे लिए लकी है।'

अब आपको यह तो पता चल गया कि आखिर वो सोना क्यों पहनते हैं... अब बताते हैं कि आखिर उनके पास कितना सोना है। साल 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत की थी और इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी। चुनाव के दौरान दिए गए अपने एफिडेफिट के अनुसार, बप्पी लहरी के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 किलो चांदी है। हालांकि, वर्तमान में इसमें बदलाव भी हो सकता है।
View this post on Instagram
Enjoy your day and keep smiling 😊 #bappilahiri #smile #hapiness
View this post on Instagram
अगर आज के सोने के भाव से अंदाजा लगाए तो उनके पास करीब 30 लाख रुपये का सोना है और करीब 2 लाख रुपये की चांदी है। खास बात ये है कि उनकी पत्नी के पास उनसे ज्यादा सोना है। 2014 में उनकी ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी के पास 967 ग्राम सोना, 8.9 किलो चांदी, 4 लाख के डायमंड हैं। वहीं उनके पास करीब 20 करोड़ की कुल संपत्ति है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।