Move to Jagran APP

Happy Birthday Ayushmann Khurrana : RJ से लेकर नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर तक ऐसा है आयुष्मान का खूबसूरत सफर

Happy Birthday Ayushmann Khurrana हाल ही में फिल्म अंधाधुंन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल करने वाले आयुष्मान ने आरजे से लेकर बेस्ट एक्टर बनने तक अपने करियर में कई पड़ाव देखें हैं

By Ifat QureshiEdited By: Published: Sat, 14 Sep 2019 09:54 AM (IST)Updated: Sat, 14 Sep 2019 10:17 AM (IST)
Happy Birthday Ayushmann Khurrana : RJ से लेकर नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर तक ऐसा है आयुष्मान का खूबसूरत सफर
Happy Birthday Ayushmann Khurrana : RJ से लेकर नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर तक ऐसा है आयुष्मान का खूबसूरत सफर

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में 'विक्की डोनर' फिल्म से साल 2012 में डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर बन चुके हैं। हाल ही में उन्हें 2018 में आई फिल्म 'अंधाधुंन' के लिए नेशलन फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। करियर में आए कई उतार चढ़ाव के बावजूद आयुष्मान ने अपनी लगन और टैलेंट से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।

loksabha election banner

आयुष्मान खुराना ने 2002 में वी चैनल के 'पॉपस्टार' शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने साल 2004 में महज़ 19 साल की उम्र में एमटीवी के गेम रियलिटी शो 'रोडीज़'  में भाग लिया था। वे इस शो में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट होने के बावजूद 'रोडीज़ 2' के विनर बनें।

 

View this post on Instagram

Oops I dropped the mic!

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

यह भी पढ़ें: अबराम खान ने बप्पा को कहा अलविदा, शाहरुख खान ने शेयर की गणपति पूजा की तस्वीरें

आयुष्मान ने साल 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हे बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा़ गया था।

 

View this post on Instagram

CAUTION! WIP! Styled by @ishabhansali

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'नौटंकी साला', 'हवाईज़ादा' और 'बेवकूफियां' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं दिखाया था। साल 2015 में आई फिल्म 'दम लगा कर हइशा' से आयुष्मान के करियर को फिर एक बार उछाल मिली थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू', 'बरेली की बर्फी', और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया था।

 

View this post on Instagram

Dream bouy-ancy. There’s a #Dreamgirl song coming out. I will be making my eyebrows dance again. The same ones which are bushy. They dance better than me fosho. But they’re an intrinsic part of my body and my bio so I’m a legit dancer, not just an eyebrow dancer. Ok. Let me give a classic pose with poise now. And @ishabhansali has styled me again with her keen eye on fashion and colour palettes. @hinaldattani with her brushes and sponges has made me look more beautiful than usual. And @mohdjaved7639 perfected my unruly hair. Thank you!

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

साल 2018 में आई तबू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'अंधाधुंन' में आयुष्मान ने एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हे नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है, ये अवॉर्ड उन्होंने 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर विक्की कौशल से शेयर किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.