अबराम खान ने बप्पा को कहा अलविदा, शाहरुख खान ने शेयर की गणपति पूजा की तस्वीरें
गणपति विसर्जन से पहले शाहरुख खान ने अबराम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके बेटे अबराम और सुहाना खान की झलक देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अक्सर अपनी फैमिली के साथ बिताए खास लम्हों को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे अबराम और सुहाना गणपति बप्पा के दर्शन कर रहे हैं।
शाहरुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से अबराम और सुहाना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'पूजा हो गई है, विसर्जन हो गया है, गणपति बप्पा मोरया, दुनिया की खुशियां और उससे ज्यादा हर परिवार और घर को मिले'। इस फोटो में गणपति की तरफ देखते हुए अबराम और सुहाना की एक झलक नज़र आ रही है। एक तस्वीर में वे आरती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं बचपन की तस्वीरें, पति विराट कोहली ने किया ये कमेंट
आपको बता दें कि शाहरुख हर साल गणपति पूजा काफी धूम धाम से करते हैं। इसके कुछ दिन पहले भी शाहरुख ने बेटे अबराम, सुहाना और आर्यन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे सभी फाइटर की तरह ताइक्वांडो करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शाहरुख लिखते हैं, 'अपने परिवार के ट्रैडीशन को आगे ले जाते हुए ताइ खान डो (ताइक्वांडो), फाइट क्लब किरन टीचर के नए स्टूडेंट, ये यैलो बेल्ट है'।
View this post on Instagram
इस पोस्ट में अबराम, आर्यन खान और सुहाना खान के बचपन की फोटो दिख रही है जिनमें वे तीनों ताइक्वांडो करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शाहरुख को फिल्म जीरो में कटरीना कैफ और अनुष्का के साथ देखा गया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई मगर शाहरुख के किरदार को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। फिलहाल शाहरुख खान बतौर एक्टर किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके प्रोडक्शन पर बनी वेबसीरीज़ बार्ड ऑफ ब्लड जल्द ही 27 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।