Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबराम खान ने बप्पा को कहा अलविदा, शाहरुख खान ने शेयर की गणपति पूजा की तस्वीरें

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 06:42 PM (IST)

    गणपति विसर्जन से पहले शाहरुख खान ने अबराम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके बेटे अबराम और सुहाना खान की झलक देखने को मिल रही है।

    अबराम खान ने बप्पा को कहा अलविदा, शाहरुख खान ने शेयर की गणपति पूजा की तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अक्सर अपनी फैमिली के साथ बिताए खास लम्हों को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे अबराम और सुहाना गणपति बप्पा के दर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से अबराम और सुहाना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'पूजा हो गई है, विसर्जन हो गया है, गणपति बप्पा मोरया, दुनिया की खुशियां और उससे ज्यादा हर परिवार और घर को मिले'। इस फोटो में गणपति की तरफ देखते हुए अबराम और सुहाना की एक झलक नज़र आ रही है। एक तस्वीर में वे आरती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Pooja done....Visarjan done. Ganpati Bappa Morya!! May the happiness of the world and beyond come into every household & for every family.

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं बचपन की तस्वीरें, पति विराट कोहली ने किया ये कमेंट

    आपको बता दें कि शाहरुख हर साल गणपति पूजा काफी धूम धाम से करते हैं। इसके कुछ दिन पहले भी शाहरुख ने बेटे अबराम, सुहाना और आर्यन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे सभी फाइटर की तरह ताइक्वांडो करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शाहरुख लिखते हैं, 'अपने परिवार के ट्रैडीशन को आगे ले जाते हुए ताइ खान डो (ताइक्वांडो), फाइट क्लब किरन टीचर के नए स्टूडेंट, ये यैलो बेल्ट है'।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Keeping up the tradition of Tae ‘Khan’ Doh in the family, the latest entrant to the Kiran Teacher ( @care141 )Fight Club. Yellow belt it is...

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    इस पोस्ट में अबराम, आर्यन खान और सुहाना खान के बचपन की फोटो दिख रही है जिनमें वे तीनों ताइक्वांडो करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शाहरुख को फिल्म जीरो में कटरीना कैफ और अनुष्का के साथ देखा गया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई मगर शाहरुख के किरदार को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। फिलहाल शाहरुख खान बतौर एक्टर किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके प्रोडक्शन पर बनी वेबसीरीज़ बार्ड ऑफ ब्लड जल्द ही 27 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।