Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Happy Birthday Akshay Kumar: Karan Johar ने सोशल मीडिया पर की इस 'गुड न्यूज़' की घोषणा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 10:24 PM (IST)

    Happy Birthday Akshay Kumar अक्षय कुमार की इस वर्ष फिल्म हाउसफुल 4 और गुड न्यूज़ रिलीज होगीl

    Happy Birthday Akshay Kumar: Karan Johar ने सोशल मीडिया पर की इस 'गुड न्यूज़' की घोषणा

    नई दिल्ली, जेएनएनl अक्षय कुमार के फैन्स इस बात को लेकर खुश है कि अपने जन्मदिन के मौके पर वह अपनी आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रूप में नजर आएंगेl अब उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' के निर्माताओं ने एक नई सुखद घोषणा की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म जिसे पहले अंग्रेजी में 'Good News’ टाइटल दिया गया थाl उसे बदलकर अब 'Good Newwz’ कर दिया है।

    फिल्म निर्माताओं ने अक्षय के जन्मदिन पर फिल्म के नए शीर्षक की घोषणा की। यह फिल्म इस साल 27 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होगीl करण जौहर ने आज अक्षय कुमार के जन्मदिन पर इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी। करण ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे @akshaykumar हम आपको प्यार करते हैं !!!! GOOD NEWS यह है कि हमारी फिल्म #GOODNEWWZ धमाके के साथ साल का अंत करेगी। 27 मई को इसे दिखाने के लिए आप सभी का बेसब्री से इंतजार रहेगा।'

    गौरतलब है कि अपनी बैक-टू-बैक हिट के साथ अक्षय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैंl इस समय बॉक्स ऑफिस पर उनकी तूती बोल रही हैंl अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही हैंl इस फिल्म ने अब अक्षय कुमार की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म के रूप में अपनी पहचान बना ली है। उनकी पिछली फिल्म 'केसरी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी। अक्षय कुमार की इस वर्ष फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज़' भी रिलीज होंगीl

    यह भी पढ़ें: Saaho Making: Bahubali Prabhas की फिल्म ने 10 दिन में कमाए 400 करोड़, मेकर्स ने रिलीज की नई मेकिंग

    अक्षय साल 2019 को एक अच्छे वर्ष के तौर पर समाप्त करेंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी’, 'लक्ष्मी बम' और 'बच्चन पांडे' नामक फिल्मों में भी नजर आएंगेl अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल मंगल ग्रह पर भेजें गए यान मंगलयान की कहानी हैं। सभी इस फिल्म को मिल रही सफलता से बहुत उत्साहित हैंl

    फोटो क्रेडिट - अक्षय कुमार instagram