Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saaho Making: Bahubali Prabhas की फिल्म ने 10 दिन में कमाए 400 करोड़, मेकर्स ने रिलीज की नई मेकिंग

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 10:24 PM (IST)

    Saaho Making Bahubali Prabhas की फिल्म के एक्शन सीन ने लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को भी मजबूर कर दिया हैंl

    Saaho Making: Bahubali Prabhas की फिल्म ने 10 दिन में कमाए 400 करोड़, मेकर्स ने रिलीज की नई मेकिंग

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो ने अपने रिलीज के 10 दिन में ही विश्वस्तर पर 400 करोड़ का व्यपार कर लिया हैंl इसके उपलक्ष्य में फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की नई मेकिंग जारी की हैंl इसमें साहो के एक्शन सीन को और विस्तार से बताया जा रहा हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका हैंl फिल्म के मेकिंग में फिल्म अभिनेता प्रभास ने भी अपने मन की बात लोगों को बताई हैंl

    इस फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने में ही सबसे अधिक समय लगा हैंl वहीं इस फिल्म के एक्शन सीन ने लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को भी मजबूर कर दिया हैंl प्रभास की फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भी जमकर पसीना बहाया है और वह भी एक्शन सीन करती नजर आई हैंl इस मेकिंग में फिल्म के निर्माताओं ने असम्भव को संभव बनाने की भी बात कही हैंl 

    साहो फिल्म चार भाषाओं में बनी थीl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित थेl इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया हैंl वहीं इस फिल्म में चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैंl साहो 30 अगस्त को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था और इसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया और फिल्म को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म को हालांकि फिल्म समीक्षकों ने नकारात्मक समीक्षा कर इसे ख़राब फिल्म बताया थाl इसके बाद भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह अच्छी फिल्म की हुई अडवांस बुकिंग के कारण भी हैl

    हालांकि फिल्म ने नार्मल डेज पर अपने कलेक्शन में भारी गिरावट दिखाया हैंl इस फिल्म के साथ ही प्रभास भारत के सबसे बड़े कलाकारों की सूची में पहले स्थान पर हैंl प्रभास की इसके पहले फिल्म बाहुबली आई थीl जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया हैंl

    यह भी पढ़ें:Prithviraj vs Dhaakad: अक्षय कुमार और कंगना रनौत की दिवाली 2020 पर ऐसे होगी जंग!

    फोटो क्रेडिट - UV Creations twitter