Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prithviraj vs Dhaakad: अक्षय कुमार और कंगना रनौत की दिवाली 2020 पर ऐसे होगी जंग!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 10:24 PM (IST)

    कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ एक्शन से भरपूर फिल्म हैl वहीं फिल्म पृथ्वीराज बहादुर राजपूत योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म हैंl

    Prithviraj vs Dhaakad: अक्षय कुमार और कंगना रनौत की दिवाली 2020 पर ऐसे होगी जंग!

    नई दिल्ली, जेएनएनl सन 2020 की दिवाली धमाकेदार होने जा रही हैंl इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्में एक-दूसरे की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर दो-दो हाथ करने जा रहे हैंl इस दिवाली पर कंगना रनौत की धाकड़ और अक्षय कुमार की पृथ्वीराज रिलीज होनेवाली हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 2020 की दिवाली पर करण जोहर की फिल्म तख्त रिलीज होनेवाली थी लेकिन उनकी फिल्म में देरी के कारण इस डेट पर कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ रिलीज होने की बात सामने आई थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Truly happy to share the news of my first historical film on my birthday. I’m humbled to have the opportunity to play a hero I look up to for his valor and values - Samrat Prithviraj Chauhan - in one of my biggest films #Prithviraj produced by @yrf . Directed by #DrChandraprakashDwivedi. #Prithviraj in theatres Diwali 2020. LINK IN BIO

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    अब अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फिल्म निर्माण कंपनी ने उनकी फिल्म पृथ्वीराज का टीजर जारी कर इसी दिन आने की घोषणा की हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Fierce, Daring and all guns blazing! #DhaakadTeaser ft. #KanganaRanaut is set to bring the house down with this mega - action bonanza on Diwali 2020! (link in bio) @razylivingtheblues @asylumfilmsofficial @smaklai @sohelmaklaiproductions @dhaakadmovie @myqyuki @writish1 @chintan.gandhi.376

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ एक महिला प्रधान एक्शन से भरपूर फिल्म हैl वहीं इसी दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म पृथ्वीराज बहादुर राजपूत योद्धा राजा, पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म है। आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पृथ्वीराज का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी करने वाले हैंl जिन्होंने इसके पहले टेलीविज़न सीरीज 'चाणक्य' और पिंजर की शूटिंग की है।

    पिछले साल उनकी लंबे समय से विवादित फिल्म मोहल्ला अस्सी आखिरकार नवंबर में रिलीज़ हुई। पृथ्वीराज के साथ 12 साल बाद यशराज फिल्म्स के साथ अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी। 2008 में उन्होंने फिल्म टशन की थी। अक्षय हाल ही में सारागढ़ी के अविश्वसनीय युद्ध पर आधारित फिल्म केसरी के साथ ही अक्षय कुमार ने ऐतिहासिक विषयों पर आधारित फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया हैंl

    यह भी पढ़ें:ISRO Chandrayaan 2: अरशद वारसी ने पाकिस्तानियों का ऐसा उड़ाया मजाक, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

    यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि पृथ्वीराज और धाकड़ दोनों ही बड़ी फ़िल्में हैं और दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती हैं। धाकड़ का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है और यह एक ऐसी फ़िल्म लग रही हैl जिसमें भरपूर एक्शन होगाl वहीं पृथ्वीराज में अक्षय और भव्य सेट दर्शकों के लिए अगली दिवाली खास बनाएंगेl

    फोटो क्रेडिट - timeoutcinema instagram