Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HanuMan: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से मिली 'हनु मैन' की टीम, डायरेक्टर बोले- 'समर्थन के लिए आभारी हूं'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:02 PM (IST)

    Teja Sajja HanuMan फिल्म हनु मैन की सफलता की चर्चा इस समय में चारों-तरफ हो रही है। निर्देशक प्रशांत वर्मा की इस फिल्म ने अपनी शानदार कामयाबी से हर किसी को चौंका दिया है। इस बीच हनु मैन के मेकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है। जिसकी जानकारी फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है।

    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ से हनु मैन मेकर्स की खास मुलाकात (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Movie-CM Yogi Adityanath: तेलुगु सुपरहीरो फिल्म 'हनु मैन' ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को सरप्राइज किया है। तेजा स्टारर इस मूवी को सिनेमाघरों में दर्शकों ने जमकर सराहा है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर भी 'हनु मैन' ने सफलता का स्वाद चखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच 'हनु मैन' के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के साथ खास मुलाकात की है। इस दौरान 'हनु मैन' की टीम के साथ सीएम योगी की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है।

    सीएम योगी से मिली 'हनु मैन' की टीम

    अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री कार्यालय में वापसी कर चुके हैं। इस दौरान 'हनु मैन' फिल्म के मेकर्स ने यूपी सीएम ऑफिस में उनसे खास मुलाकात की है।

    इस मौके की एक लेटेस्ट तस्वीर को 'हनु मैन के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में प्रशांत वर्मा, एक्टर तेजा सज्जा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं। फोटो के देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीएम कार्यालय की है। इस तस्वीर के कैप्शन में प्रशांत ने लिखा है-

    आपसे मुलाकात करना सर सच में बेहद सम्मान की बात है। फिल्म हनुमान को बनाने के लिए हमारे प्रयासों के लिए आपका प्रोत्साहन और मान्यता से वास्तव में प्रेरणा मिली है। एक ऐसे राजनेता को देखकर विनम्र की महसूस कर रहा हूं, जो सिनेमा में परपंरा और आधुनिक नवीनता के मेल को महत्व देता है। आपके समर्थन के लिए दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपने इसके लिए हमें काफी प्रेरित किया है।

    इस तरह से 'हनु मैन' की टीम ने सूबे के सीएम को दिल से धन्यवाद कहा है।

    'हनु मैन' का बनेगा दूसरा पार्ट

    मौजूदा समय में 'हनु मैन' की बंपर सफलता को मद्देनजर रखते हुए प्रशांत वर्मा ने इस मूवी के दूसरे पार्ट का एलान कर दिया है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के खास अवसर पर प्रशांत ने 'हनु मैन' पार्ट-2 की घोषणा की। ऐसे में फैंस इस फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इसकी शूटिंग में थोड़ा वक्त लग सकता है।

    ये भी पढ़ें- HanuMan Worldwide Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने दिखाई चतुराई, नए टारगेट की तरफ चुपचाप बढ़ी फिल्म