Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HanuMan के मेकर्स का सराहनीय कदम, प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ram Mandir के लिए कर दिया इतने करोड़ का दान

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 04:13 PM (IST)

    Ram Mandir Consecration पूरे देश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूम मची है। अयोध्या में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भगवान राम के दर्शन के लिए राम नगरी सज चुकी है। इस बीच हनु मैन फिल्म के मेकर्स ने मंदिर को लेकर किए गए वादे को पूरा किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए बड़ा दान किया है।

    Hero Image
    'हनु मैन' एक्टर तेजा सज्जा (दाएं). फोटो क्रेडिट- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा से आई फिल्म 'हनु मैन' को काफी पसंद किया जा रहा है। टिकट विंडों पर इस मूवी ने धमाल मचा दिया है। फिल्म 100 करोड़ कमाने से थोड़ी ही दूर है, मगर अभी तक की कमाई से भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। मूवी की सक्सेस के बीच मेकर्स की तरफ से राम मंदिर से जुड़ी एक बड़ी बात बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हनु मैन' की टीम ने पूरा किया वादा

    'हनु मैन' इस मकर संक्रांति 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही मेकर्स की ओर से वादा किया गया था कि बॉक्स ऑफिस पर हर एक टिकट से पांच रुपये का योदगान अयोध्या के राम मंदिर के लिए किया जाएगा। मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है। इस बीच मेकर्स ने लोगों से किए वादे को पूरा कर लिया है। उन्होंने मंदिर के लिए करोड़ों का दान किया है। यह गुड न्यूज निजाम में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने दी है।

    इतने करोड़ का किया दान 

    कुछ दिन पहले मेकर्स की ओर से बताया गया था कि राम मंदिर के लिए 14 लाख तक का दान हो गया है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा था कि अगर संभव हुआ, तो वह करोड़ों में भी दान करेंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा किया। लगभग 2.6-2.7 करोड़ का दान राम मंदिर के लिए 'हनु मैन' टीम की तरफ से किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर 53,28,211 टिकट बेचे गए हैं। इससे हुई कमाई से हर टिकट पांच रुपये के हिसाब से दो करोड़ से ज्यादा का दान किया गया है।

    प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये साउथ एक्टर्स

    राम मंदिर इनॉगरेशन के लिए बॉलीवुड के साथ ही साउथ के भी कई एक्टर्स को न्योता भेजा गया है। चिरंजीवी, राम चरण, रजनीकांत, प्रभास, ऋषभ शेट्टी, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन सहित कई सितारों को न्योता भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 9 घंटे उपवास, बैठने में होती थी परेशानी...रामयाण के 'हनुमान' के बारे में प्रेम सागर ने किए खुलासे