Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Consecration: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे विवेक अग्निहोत्री, कहा- ये मेरा दुर्भाग्य है कि...

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 09:47 AM (IST)

    Ram Mandir Consecration 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम विराजे जाएंगे। इस खूबसूरत नजारे को देखने को लिए करोड़ों देशवासियों को इंतजार है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए बॉलीवुड के कई सितारों को न्योता दिया गया है। राजनीतिक हस्तियां भी समारोह में शामिल होंगे। इस बीच बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया लेकिन वह शामिल नहीं हो पाएंगे।

    Hero Image
    'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री. फोटो क्रेडिट- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम के स्वागत के लिए राम नगरी सज चुकी है। पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के लिए तैयार है। इस समारोह में कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। कई दिग्गज राजनेताओं के भी आने की उम्मीद है। लेकिन एक सेलिब्रिटी है, जो इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता दिया गया है, मगर वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाने वाले मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र को शेयर करते हुए बताया कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। लेकिन कारण क्या है, आइये बताते हैं।

    विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की फोटो

    विवेक अग्निहोत्री ने एक्स हैंडल (X) पर निमंत्रण की फोटो शेयर की और लिखा, 'सीएम योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस से कई फॉलोअप कॉल्स आईं, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। उन महिला ने बहुत ही अच्छे तरीके से मुझसे ट्रैवेल डिटेल्स पूछी। सभी के लिए जिस तरह आरामदायक और सकुशल यात्रा के लिए जिस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे हर कोई प्रभावित है।'

    इस वजह से शामिल नहीं हो सकेंगे विवेक अग्निहोत्री

    विवेक अग्निहोत्री ने आगे बताया कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि वह भारत से बाहर होंगे। उन्होंने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पा रहा हूं क्योंकि मैं किसी जरूरी कारणों से 22 जनवरी को भारत में नहीं हूं और केवल राम जी ही जानते हैं कि मैं कितना दुखी हूं।'

    इन सेलिब्रिटीज को भी मिला न्योता

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए चिरंजीवी, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, कंगना रनोट, आलिया भट्ट, रणबीर कपू, जैकी श्रॉफ, राम चरण, धनुष, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी सहित कई हस्तियों को न्योता दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Consecration: जब 'लक्ष्मण' को इस हालत में मिली थी भगवान राम की मूर्ति, देखते ही हो गए थे आगबबूला

    comedy show banner
    comedy show banner