Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani Wedding: जयपुर के 450 साल पुराने किले में 7 फेरे लेंगी हंसिका, किराया जान उड़ जाएंगे होश

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 05:18 PM (IST)

    हंसिका मोटवानी तीन दिन बाद बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया संग शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी बेहद शाही अंदाज में कर रही है। उन्होंने इस खास दिन के लिए जयपुर का 450 साल पुराना किला चुना है जिसका नाम है मुंडोता फोर्ट।

    Hero Image
    Hansika Motwani Wedding, Sohael Khaturiya, Hansika Sohael

     नई दिल्ली, जेएनएन। Hansika Motwani Wedding: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) तीन दिन बाद बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया (Sohael Khaturiya) संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आज एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंच गई हैं। गुरुवार की सुबह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड सितारे राजस्थान के किलो शाही शादी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते साल जहां कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में हुई थी। वहीं अब एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी करने जा रही हैं। ऐसे में हम आपको इस किले की कुछ खास चीजो के बारे में बता रहे हैं।

    450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में साल फेरे लेंगी एक्ट्रेस

    हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे। इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है। इस शादी में एक्ट्रेस के परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इस किले की बात करें तो यह जयपुर से 23 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बना हुआ है। यह किला 1 अप्रैल 2013 को रेनोवेशन के बाद भारत के पहले लग्जरी पोलो रिसोर्ट में तब्दील हुआ था। मुंडोता फोर्ट और पैलेस में 12 जगहों पर शादी समारोह का आयोजन किया जाता है, जिनमें पोलो ग्राउंड, बाग-ए-इनायत, फिरदौस, हिलटॉप मुंडोता युद्ध किला, रेत के टीले जैसी लोकेशन शामिल हैं।

    किले में हैं बेहद लग्जरी कमरे

    इस लग्जरी किले में कई 52 कमरे हैं। यहां के एक कमरे का कियारा 24 घंटे का किराया लगभग 23 हजार से लेकर 76 हजार तक बताजा जा रहा है। खबरों की माने तो होटल प्रबंधन की ओर से इस पूरे मामले पर फिलहाल चुप्पी साधी हुई‌।

    2 दिसंबर से शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन

    हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में 2 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 2 दिसंबर से हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इसमें हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह और फिर शाम को सूफी नाइट होगी। 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत होगा। 4 दिसंबर को शादी होगी।

    2020 में हुई थी हंसिका-सोहेल की मुलाकात

    हंसिका के करीबी के अनुसार सोहेल कथुरिया हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। जो 2 साल के रिलेशनशिप के बाद हमेशा हमेशा के लिए एक हो रहे हैं।

    चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था करियर

    हंसिका के फिल्मी करियर की बात करें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी। इसके अलावा शाका लाका बूम-बूम जैसे टीवी शोज से एक्ट्रेस ने घर-घर अपनी पहचान बनाई थी।

    यह भी पढ़ें- Hansika Motwani-Sohael Khaturiya Wedding: शादी के लिए फैमिली संग जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी