Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani की हॉरर थ्रिलर देखकर दांतों तले उंगलियां दबाने पर हो जाएंगे मजबूर, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 05:02 PM (IST)

    हंसिका ने फिल्म कोई मिल गया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करके बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। बॉलीवुड में तो उन्हें ऐसी कोई खास पहचान नहीं मिल पाई लेकिन तेलुगु फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस उनको कास्ट किया जाने लगा। चार साल बाद 2007 में हंसिका हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर में दिखीं। अब उनकी एक हॉरर फिल्म आ रही है।

    Hero Image
    हंसिका मोटवानी की ओटीटी रिलीज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) स्टारर तमिल हॉरर फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई और कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि जब इसे OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज किया गया तो इसे कॉफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। स्ट्रीमिंग साइट पर दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, निर्माताओं ने गार्जियन को दूसरे प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म

    निर्माताओं का यह फैसला फिल्म के एक साल पहले स्क्रीन पर आने के बाद आया है। क्या आप भी यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आप अपनी भाषा में OTT पर फिल्म कहां देख सकते हैं?

    यह भी पढ़ें: Heads of State OTT Release: खत्म हुआ इंतजार, ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी Priyanka Chopra की हेड ऑफ स्टेट

    गार्जियन वर्तमान में 24 अप्रैल से अहा वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा “जब अंधेरा छा जाता है, तो #गार्जियन उगता है #गार्जियन स्ट्रीम अब #अहा पर।”

    क्या है गार्जियन की कहानी?

    कहानी अपर्णा नाम की एक महिला पर केंद्रित है, जिसे एक क्रिस्टल मिलता है,जिसपर एक आत्मा ने वर्षों से कब्जा कर रखा था। वह एक निर्माणाधीन इमारत में कदम रखती है जहां गलती से उसका पैर एक कील पर पड़ जाता है। लेकिन वह ध्यान नहीं देती। उसका खून क्रिस्टल को छू जाता है, जो उसके अंदर फंसी आत्मा की मदद की। जब उसे पता चलता है, तो लड़की क्रिस्टल को नष्ट करने की कोशिश करती है। यह आत्मा को आजादी देने के लिए समाप्त होता है।

    कौन-कौन किस किरदार में आया नजर?

    फिल्म में हंसिका मोटवानी ने अपर्णा के रूप में, सुरेश चंद्र मेनन ने गौतम के रूप में, श्रीमन ने त्यागु के रूप में, बेबी कृषितास याज़िन, राजेंद्रन ने अज़गु के बहनोई के रूप में, प्रदीप बेनेटो रेयान ने प्रभा के रूप में, टाइगरगार्डन थंगादुरई ने अज़गु के रूप में, अभिषेक विनोद और एमजे श्रीराम ने डॉ। रुद्रन के रूप में काम किया है। इसे गुरु सरवनन ने लिखा और निर्देशित किया है। विजय चंदर इसके प्रोड्यूसर हैं।

    यह भी पढ़ें: Friday Release: शानदार रहेगा शुक्रवार, OTT से लेकर थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाएंगी ये सीरीज-मूवीज