Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 साल बाद ही Hansika Motwani हसबैंड से ले रही तलाक? अपनी फ्रेंड के एक्स हसबैंड से की थी शादी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:57 PM (IST)

    एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके हसबैंड सोहेल खतुरिया दिसंबर 2022 में अपनी शादी के तीन साल बाद कथित तौर पर अलग हो सकते हैं। इस बात की अटकलें तब और तेज हो गईं जब हंसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दीं। अब इंटरनेट पर इस बात की अफवाहें उड़ रही हैं कि क्या सच में हंसिका और सोहेल अलग होने जा रहे हैं?

    Hero Image
    एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया ने दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग की थी। लेकिन अब लगता है तीन साल बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दरअसल हंसिका के फैंस ने नोटिस किया कि उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी हैं जिसमें सोहेल की कई तस्वीरें और वीडियो और उनकी शादी की फुटेज भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसिका ने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें डिलीट कीं

    कथित तौर पर चर्चा है कि हंसिका अपनी मां के साथ वापस रहने लगी हैं, यह उन लोगों के लिए सरप्राइज है जो उनके हाई-प्रोफाइल रिश्ते को देखते रहे हैं। खासकर जो जियोसिनेमा पर छह-एपिसोड की रियलिटी सीरीज 'हंसिकाज लव शादी ड्रामा' में दिखाया गया था। इस शो में फैंस को उनकी लव स्टोरी की अनकही बातें भी देखने सुनने को मिली थी। पेरिस के एफिल टॉवर के नीचे सोहेल के रोमांटिक प्रपोजल से लेकर उनकी ग्रैंड शादी के जश्न की झलक तक उस शो में दिखाई गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

    यह भी पढ़ें- Hansika Motwani को जल्दी बड़ा करने के लिए मां ने दिये थे हार्मोनल इंजेक्शन? जानिए क्या है सच

    शो में इस जोड़ी की केमिस्ट्री को दिखाया गया, खासकर तब जब सोहेल की शादी पहले रिंकी बजाज से हुई थी, जिनके बारे में माना जाता था कि वे हंसिका की करीबी हैं। वहीं हंसिका के भाई की भी सोहेल के साथ पुरानी दोस्ती है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    हालांकि अभी के हालात दोनों के बीच दरार की ओर इशारा करते हैं। सोहेल 2023 से सोशल मीडिया एक्टिव नहीं है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट बना दिया है। जिससे उनकी तलाक की अफवाहों को और भी ज्यादा हवा मिल रही है। इस बीच, हंसिका चुप हैं और इन अटकलों पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही हैं। न तो हंसिका और न ही सोहेल ने अफवाहों के बारे में कोई ऑफिशियल बयान दिया है, जिस तरह से सोशल मीडिया पर हंसिका ने शादी की फोटो डिलीट की और वे अपनी अपनी मां के साथ रहने चली गई इससे फैंस उनके रिश्ते को लेकर सोचने पर मजबूर हो गए हैं।

    हंसिका और सोहेल के बारे में

    हंसिका मोटवानी ने एक बाल कलाकार के रूप में कई शो और कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। तेलुगु ब्लॉकबस्टर देसामुदुरू (2007) से लेकर तमिल की ओरु कल ओरु कन्नडी, वेलायुधम और तेलुगु की कॉमेडी डेनिकैना रेडी, 100 और तेनाली रामकृष्ण बीए बीएल जैसी हिट फिल्में उनके करियर की बेहतरीन फिल्में हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    उनकी हालिया रिलीज फिल्मों में महा (2022), 105 मिनट्स एंड गार्जियन (2024), और माई नेम इज श्रुति (2023) शामिल हैं। सोहेल खतूरिया एक बिजनेसमैन हैं, जिन्हें टैक्सटाइल, अवंते टेक्सवर्ल्ड की स्थापना और इवेंट मैनेजमेंट के कामों के लिए जाना जाता है। वह हंसिका के साथ मिलकर शो प्रोडक्शन और बिजनेस ऑपरेशन को भी मैनेज करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Hansika Motwani की हॉरर थ्रिलर देखकर दांतों तले उंगलियां दबाने पर हो जाएंगे मजबूर, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज