Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki: 'परफेक्ट नहीं है, लेकिन क्या....', हंसल मेहता ने किया 'डंकी' का रिव्यू, Shah Rukh Khan के लिए कही ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 08:08 PM (IST)

    Hansal Mehta On Dunki राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कई सेलेब्स और अन्य लोगों ने फिल्म की तारीफ की। अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी शाह रुख खान स्टारर फिल्म डंकी देखी है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इसके साथ ही उन्होंने शाह रुख के लिए भी लिखा है।

    Hero Image
    हंसल मेहता ने 'डंकी' का किया रिव्यू (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hansal Mehta On Dunki: शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को हर जगह से तारीफे मिल रही है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म शाह रुख की इस साल की तीसरी फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म देखने के बाद कई सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी डंकी देखी और उसका रिव्यू शेयर किया। हंसल मेहता ने डंकी को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं और साथ ही किंग खान के लिए भी काफी कुछ कहा है।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने फैंस के साथ सेलिब्रेट की Dunki की सक्सेस, मन्नत की बालकनी पर आकर दिया सरप्राइज

    हंसल मेहता ने 'डंकी' का किया रिव्यू

    शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने यह मूवी देखी है और इस पर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'मैंने वास्तव में 'डंकी' का आनंद लिया। परफेक्ट नहीं है, लेकिन क्या हुआ यह बिल्कुल ठीक है। इसने मुझे वह सब दिया, जो मैं फिल्मों में मिस करता हूं। यह पुरानी यादों को छू लेने वाला, दिल को छू लेने वाला, सरल और हमारी फिल्मों के लिए एक आदर्श था'।

    इसके आगे उन्होंने लिखा कि 'यह ऐसी फिल्म नहीं है, जिसका मैं अत्यधिक विश्लेषण करना चाहता हूं या बहुत अधिक सोचना चाहता हूं। मुझे किसी भी दिन राजकुमार हिरानी की एक फिल्म दीजिए'। हंसल मेहता ने शाह रुख खान की तारीफ करते हुए लिखा कि शाह रुख द्वारा आपके दिल के तारों को छेड़ने, उसकी आंखों में प्यार से देखने और एक सौम्य भूमिका निभाने के साथ साल का अंत करना अच्छा है। प्यारा संपूर्ण संयोजन और एक स्थायी आकर्षण फिल्म में व्याप्त है, जो ड्रामा नहीं है, कॉमेडी नहीं है, त्रासदी नहीं है और थ्रिलर नहीं है। यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म है। जाकर इसे देखें और खुद निर्णय लें'।

    डंकी कर चुकी है इतनी कमाई

    बॉक्स ऑफिस पर डंकी अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म के ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं। शनिवार को 157.22 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद रविवार को डंकी के कलेक्शन में 50 करोड़ की बढ़त देखने को मिली। अभी तक वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 211.13 करोड़ हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Dunki Collection Day 4: छुट्टी के दिन 'डंकी' ने की जबरदस्त कमाई, शाह रुख की फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री