Jawan: 'मेरे हमसफर' की हाला पर चढ़ा 'जवान' का क्रेज, 'चलेया' गाने पर किया शाह रुख का हुक स्टेप; वीडियो वायरल
Hania Aamir Latest Video शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान का जादू पूरी दुनिया में चल रहा है। पाकिस्तान में भी इसकी दीवानगी देखने को मिली। पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर ने जवान के गाने चलेया पर एक जबरदस्त वीडियो बनाया है। हानिया आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देखें वो क्लिप।

नई दिल्ली, जेएनएन। Hania Aamir Dance On Shah Rukh Khan Jawan Song: एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' (Jawan) तेज रफ्तार के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रौंधती हुई आगे बढ़ रही है। रिलीज के बाद से ही शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में भी शाह रुख का क्रेज बराबर है। अब अभिनेत्री हानिया आमिर ने भी डांस वीडियो से हलचल पैदा कर दी है।
अभिनेत्री हानिया आमिर (Hania Aamir) पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें भारत में भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। हानिया के ड्रामा 'इश्किया', 'मेरे हमसफर' और 'मुझे प्यार हुआ था' पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी पसंद किए गए हैं। ऐसे में हानिया की फैन-फॉलोइंग भारत में भी कम नहीं है। वह भी कई बार बॉलीवुड गानों पर कमर लचकाती नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी हसीना ने कॉपी किया शाह रुख खान का सिग्नेचर पोज, 'Jawan' एक्टर के इस गाने पर दिखाई स्टाइल
जवान के गाने पर थिरकीं हानिया आमिर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर और वीडियो शेयर किया है। पहली फोटो में हानिया को अपने दोस्तों यशल शाहिद, आशिर वजाहत और नायेल वजाहत के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीर के साथ शेयर किए गए वीडियो में हानिया आमिर को अपने दोस्तों के साथ फिल्म 'जवान' के गाने 'चलेया' पर शाह रुख खान का हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में टीवी पर 'चलेया' गाना भी प्ले होता दिख रहा है। पिंक पायजामा और व्हाइट शर्ट में हानिया फुल ऑन मस्ती के मूड में दिख रही हैं। हानिया का ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
जवान का टोटल कलेक्शन
7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। 'जवान' अब तक की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन चुकी है। शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में 492 करोड़ बटोर लिए हैं। दुनियाभर में तो ये आंकड़ा 1000 करोड़ को पार करने वाला है।
यह भी पढ़ें- Gauri Khan Troll: एयरपोर्ट पर खोई-खोई नजर आईं शाह रुख खान की वाइफ गौरी, इस वजह से जमकर हुईं ट्रोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।