Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पाकिस्तानी हसीना ने कॉपी किया शाह रुख खान का सिग्नेचर पोज, 'Jawan' एक्टर के इस गाने पर दिखाई स्टाइल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 03:20 PM (IST)

    Hania Amir Latest Video पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग है। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए हानिया काफी जानी जाती हैं। इस बीच हानिया का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो ये बता रहा है कि वह शाह रुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। इस वीडियो में हानिया जवान एक्टर के पॉपुलर सिग्नेचर पोज को कॉपी कर रही हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान की फैन हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Photo Credit-instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Hania Amir Follow Shah Rukh Khan Signature Pose: शाह रुख खान फिल्म इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं, जिनके चाहने वालों की तादाद देश और दुनिया में काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी शाह रुख के काफी लोग फैंस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनमें से एक नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir) का शामिल होता है। हाल ही में हानिया का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में हानिया शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का पॉपुलर सिग्नेचर पोज करती नजर आ रही हैं।

    हानिया आमिर ने कॉपी किया शाह रुख का स्टाइल

    हानिया आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपने किसी न किसी पोस्ट के चलते इनका नाम चर्चा का विषय बनता रहता है। इस बीच हानिया का लेटेस्ट वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस वीडियो में हानिया आमिर अलग-अलग ड्रेस में विदेशी सड़कों पर शाह रुख खान की तरह बाएं फैलाकर स्टाइल दिखाती हुईं नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hania Aamir 哈尼亚·阿米尔 (@haniaheheofficial)

    वीडियो के बैकग्राउंड में शाह रुख खान की फिल्म 'बादशाह' का फेमस सॉन्ग 'वो लड़की जो सबसे अलग है' आसानी से सुनाई दे जाएगा। किंग खान के इस सिग्नेचर पोज को कॉपी करने को लेकर अब हानिया लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by The Wedding Bridge (@theweddingbridge)

    इतना ही नहीं फैंस इस पाकिस्तानी हसीना के लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते हानिया आमिर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    पहले भी बॉलीवुड गानों पर हानिया ने लूटी महफिल

    बेशक हानिया आमिर एक पाकिस्तानी कलाकार हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों के गानों पर डांस करना उन्हें काफी ज्यादा पसंद आता है। कुछ समय पहले हानिया का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' के करंट लगा गाने पर थिरकती हुईं नजर आईं थीं।

    इतना ही नहीं एस एस राजामौली की 'आर आर आर' के ऑस्कर विनर 'नाटू-नाटू' गाने पर हानिया के डांस ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। मालूम हो कि पाकिस्तानी टीवी सीरियल 'मेरे हमसफर' के जरिए हानिया आमिर ने अपनी खास पहचान बनाई है।