Half Pants Full Pants Trailer: हाफ पैंट्स फुल पैंट्स का ट्रेलर रिलीज, खट्टी-मीठी यादों से भरी होगी सीरीज
Half Pants Full Pants Trailer अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हाफ पैंट्स फुल पैंट्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में एक बच्चा और अभिनेता आषीश विद्यार्थी के बीच खट्टी-मीठी बॉन्डिंग दिख रही है जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Half Pants Full Pants Trailer: वैसे तो इस साल कई बड़ी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं। अब अमेजन प्राइम वीडियो अपनी ड्रामा सीरीज हाफ पैंट्स फुल पैंट्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में बच्चों की हल्की-फुल्की मस्ती के साथ-साथ एक खास सामाजिक मैसेज भी दिया गया है।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक बच्चा आनंद, जोकि पढ़ाई में काफी वीक है, लेकिन वो हर रोज नए सपने देखता है और उन्हें पूरे करने के लिए भर सक प्रयास करता और घर वालों की रोक-टोक से परेशान होकर वो घर छोड़ कर चला जाता है।
ऐसी होगी सीरीज की कहानी
जानकारी के अनुसार इस वेब शो की कहानी दक्षिण भारत के एक मनोरम शहर पर आधारित है, जहां एक छोटा लड़का आनंद उर्फ़ डब्बा उसके परिवार और दोस्तों की सीधी-सादी दुनिया बेस्ड होगी। जो अपने सपनों का पीछा करने के लिए घर छोड़ कर नए सफर पर निलक पड़ता है, जहां उनका सामने कई परेशानियों से होता है। सीरीज की कहानी आनंद सस्पी की हाफ पैंट्स फुल पैंट्स नाम की किताब से रूपांतरित की गई है। लोगों को खास मैसेज देने वाली इस सीरीज में अश्वनाथ अशोककुमार, आशीष विद्यार्थी, सोनाली कुलकर्णी तथा कार्तिक विजान ने मुख्य किरदार निभाया है।
यह देखें ट्रेलर
याद आए स्कूल के दिन
हाफ पैंट्स फुल पैंट्स में मुख्य किरदार निभा रहे आशीष विद्यार्थी ने अपने किरदार के बारे में कहा, आज की भाग-दौड़ से भरी इस दुनिया में, हाफ पैंट्स फुल पैंट्स की कहानी बिल्कुल अलग और सुकून देने वाली है। दिल को छू लेने वाली यह कहानी दर्शकों को उस दौर में वापस ले जाएगी। जब ज़िंदगी बेहद सीधी- सरल हुआ करती थी। इस सीरीज में काम करके मुझे बड़ा अच्छा महसूस हुआ। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज़ को देखने वाले हर व्यक्ति को उनके बचपन और स्कूल के दिन जरूर याद आएंगे।
आज की दुनिया से अलग ही शो की कहानी
इस वेब शो में मुख्य किरदार निभा रही हैं सोनाल कुलकर्णी ने कहा, मुझे मेरी पहली विज्ञापन फिल्म के डायरेक्टर वी पी के के साथ काम करने में बहुत मजा आया। वह बारीकियों को पकड़ने में काफी माहिर हैं। हाफ पैंट्स फुल पैंट्स की कहानी हमें उस दौर के बारे में और ज्यादा जानने का मौका देती है, जब ज़िंदगी आज तरह भाग-दौड़ भरी नहीं थी। सच बोलूं तो हाफ पैंट्स फुल पैंट्स ने मुझे अपने बचपन के दिनों की याद दिला दी। जब न तो इंटरनेट था और न ही फोन था। मैं इनकार नहीं कर सकती कि मेरे लिए यह सीरीज सुहानी यादों के आनंद दायक सफर की तरह है। हमने दिल लगाकर अपना काम किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दुनिया भर के दर्शकों को यह हल्की-फुल्की ड्रामा सीरीज़ बेहद पसंद आएगी।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित इस सीरीज को ओएमएल स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। ये सीरीज 16 दिसंबर, 2022 को भारत सहित दुनिया भर के 240 देशों में स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: IMDb Most Popular Indian Web Series 2022: पंचायत, गुल्लक, अपरहण... इन वेब सीरीज ने दिलों में बनायी जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।