Guneet Monga Wedding Photos: सिख रीति-रिवाजों से गुनीत मोंगा और सनी कपूर ने की शादी, देखें तस्वीरे
गुनीत मोंगा और सनी कपूर हमेशा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोमवार सुबह इस कपल ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों से शादी की। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे वायरल हो रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Guneet Monga Wedding Photo: बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूस गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और सनी कपूर (Sunny Kapoor) ने सोमवार सुबह यानि 12 दिसंबर को गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों से शादी की। शादी के बाद जब ये न्यूली वेड कपल गुरूद्वारे के बाहर आया तो वहां मौजूद तमाम फैंस और पैपराजी को पोज दिए। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है।
गुनीत और सनी का वेडिंग लुक
आखिरकार आज गुनीत सनी की दुल्हनियां बन ही गई। इस कपल की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दुल्हन बनी गुनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गुनीत ने अपनी शादी के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत पिंक और ब्लू लहंगा चुना है। इसपर उन्होंने ग्रीन और गोल्डन कलर की हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है। माथे पर छोटा सा मांग टीका, हाथों में कलीरे पहने गुनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सनी कपूर ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो में कपल को हाथों में हाथ पकड़े नजर आ रहा है। खुशी से दोनों के चेहरे की रौनक और भी ज्यादा बढ़ गई है।
शादी में शामिल हुई नीना गुप्ता
गुनीत और सनी की शादीव में एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी शामिल हुई। इस दौरान एक्ट्रेस पटियाला सूट में नजर आई। पंजाबी शादी में नीना गुप्ता का भी देसी अंदाज देखने को मिला।
11 दिसंबर को हुई थी कॉकटेल पार्टी
शादी से एक रात पहले इस कपल की कॉकटेल पार्टी का आयोजन हुआ। इस दौरान बी टाउन के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की। सोनाली बेंद्रे, मौनी रॉय, ताहिरा कश्यप, कोंकणा सेन शर्मा और युविका चौधरी समेत कई सितारे शामिल हुए थे।
कौन है सनी कपूर
गुनीत के पति सनी कपूर दिल्ली के बिजनेसमैन और फैशन एंटरप्रन्योर हैं। जो मीनाक्षी क्रिएशंस नाम की एक कंपनी के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें- Guneet Monga Wedding: फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए फिल्मी सितारे, आज लेंगी फेरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।