Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझसे दूर भागती...' Gulshan Grover की बैडमैन इमेज से डरती थीं लड़कियां, सोशल मीडिया ने बदली कहानी

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:57 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) बॉलीवुड फिल्मों में अपने विलेन वाले किरदारों के लिए मशहूर हैं। गुलशन ग्रोवर अपने हर किरदार के अनुरूप खुद को ऐसे ढाल लेते हैं कि स्क्रीन पर देखने वाले को उनसे नफरत हो जाए। हाल ही में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के घर लंच के लिए गए थे जहां उन्होंने एक मजेदार किस्सा शेयर किया।

    Hero Image
    गुलशन ग्रोवर के पास आने से डरती थीं लड़कियां (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर का नाम आते ही दिमाग में एक विलेन का किरदार घूमने लगता है। सुनील ने साल 1980 में फिल्म 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंनें अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाएं ही निभाईं। उनकी कुछ फिल्मों में सदमा (1983), राम लखन (1989), कुर्बान (1991), जिगर (1992) आदि आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर बदली पर्सनैलिटी

    हाल ही में एक्टर अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी के घर लंच पर गए थे। इस दौरान अर्चना ब्लॉगिंग भी कर रही थीं। इस बीच बातचीत में गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उनकी विलेन इमेज की वजह लड़कियां उनके पास आने से घबराती थीं। जब परमीत ने गुलशन से पूछा कि क्या लड़कियां उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी के कारण उनसे दूर रहती हैं, तो गुलशन ने सहमति जताते हुए कहा, “जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था, तो कोई लड़की पास नहीं आती थी क्योंकि उन्हें लगता था जो स्क्रीन पर देखा था वही पर्सनैलिटी इस आदमी की है।”

    View this post on Instagram

    A post shared by Gulshan Grover (@gulshangrover)

    यह भी पढ़ें- Gulshan Grover के लाडले रखने जा रहे हैं बॉलीवुड में कदम, जानिए किस फिल्म से होगी उनकी शुरुआत?

    उन्होंने आगे बताया,"एक बार मैं एक पार्टी में गया,अर्चना को गले लगाया, दूसरी हीरोइन ने देखा और पहले तो उसको विश्वास हुआ कि फिल्म में तो ये भाग रही थी और यहां गले मिल रही है, ये क्या बकवास है। फिर धीरे-धीरे लोगों को समझ आ गया कि वह सिर्फ एक भूमिका कर रहे हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by viral bhaiya official (@viralbhaiyaofficial)

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    बता दें कि गुलशन ग्रोवर को इस वजह से बॉलीवुड में 'बैड मैन' के नाम से जाता है। एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी के बल पर ये नाम पाया। अपनी प्रभावशाली स्क्रीन प्रीजेंस और डायलॉग डिलीवरी की वजह से ग्रोवर ने बॉलीवुड के खलनायक की छवि को नई परिभाषा दी। राम लखन में उनके द्वारा निभाया गया 'बैड मैन' का किरदार एक सांस्कृतिक घटना बन गया, जिसने उन्हें यह नाम दिलाया जो उनके पूरे करियर में उनके साथ रहा। उन्होंने मोहरा, सर, हेराफेरी और डुप्लीकेट जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई जिसे आज भी भुलाया नहीं जा सकता है।

    गुलशन अगली बार उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म "हीर एक्सप्रेस" में नजर आएंगे। उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर द्वारा निर्मित इस फिल्म आशुतोष राणा, संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- विलेन बनकर Gulshan Grover ने लोगों के दिलों में बनाई जगह, बचपन में बर्तन बेचकर किया गुजारा, भूखे पेट कटी कई रातें