Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण का ये फिल्मी भाई अब मराठी में खेलेगा दांव

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 04:44 PM (IST)

    गुलशन ने इससे पहले हंटर जैसी बोल्ड फिल्म में काम किया था जिसमें उनके साथ मराठी की सुपर हॉट अभिनेत्री सई ताम्हणकर का भी बोल्ड रोल था।

    दीपिका पादुकोण का ये फिल्मी भाई अब मराठी में खेलेगा दांव

    मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में दीपिका पादुकोण के कज़िन भवानी की भूमिका निभा कर खूब लोकप्रिय हुए गुलशन देवैहा अब मराठी फिल्मों में हाथ आजमाने जा रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम है डाव।

    शैतान , हंटर और हेट स्टोरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके गुलशन मराठी की फिल्म डाव ( हिंदी मतलब दांव) में अलग तरह के रोल में नज़र आएंगे। बेंगलुरु के रहने वाले गुलशन ने इस फिल्म के लिए ख़ास तौर पर मराठी सीखी है। गुलशन के मुताबिक इसे पहले वो परदे पर मराठी बोल चुके हैं। फिल्म हंटर में उनकी मराठी की एक-दो लाइंस थीं। मराठी फिल्म डाव की स्टोरी उन्हें बेहद पसंद आई थी और इसलिए अच्छी तरह से मराठी सीख कर इस फिल्म में काम करने का फैसला किया। डाव एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें गुलशन इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म मराठी के साथ हिंदी में भी होगी।फिल्म को कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है। मराठी में फिल्म का नाम डाव और हिंदी में हादसा रखा गया है। फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Justin Bieber के साथ जैकलिन करेगी वही काम जो दीपिका ने किया था जब ...

     

    गुलशन ने इससे पहले हंटर जैसी बोल्ड फिल्म में काम किया था जिसमें उनके साथ मराठी की सुपर हॉट अभिनेत्री सई ताम्हणकर का भी बोल्ड रोल था।