Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharmila Tagore का दावा, अमिताभ बच्चन के लिए लिखी जाती थीं खास स्क्रिप्ट, कहा- पावरफुल रोल पुरुषों को दिए गए

    Sharmila Tagore On Amitabh Bachchan शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके जमाने में महिला प्रधान रोल नहीं लिखे गए थे। जबकि अमिताभ बच्चन के लिए स्पेशल स्क्रिप्ट लिखी जाती थी। अमिताभ बच्चन फिल्म अभिनेता है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 18 Feb 2023 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    Sharmila Tagore On Amitabh Bachchan: शर्मिला टैगोर एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sharmila Tagore On Amitabh Bachchan: फिल्म एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपने जमाने की फिल्म इंडस्ट्री को याद किया है। शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अमिताभ बच्चन के लिए खास स्क्रिप्ट लिखी जाती थी ना कि वहीदा रहमान के लिए। वह आगे कहती हैं कि पावरफुल रोल हमेशा पुरुषों को दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स के लिए लिखा गया

    शर्मिला टैगोर ने इंटरव्यू में कहा है,'स्पेशल स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन या अनुपम खेर जैसे एक्टर्स के लिए लिखे गए लेकिन वहीदा रहमान के लिए नहीं।' उन्होंने इस अवसर पर नीना गुप्ता की भी सराहना भी की और उन्हें एक अच्छी एक्ट्रेस भी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार हॉलीवुड में अब उम्रदराज एक्टर को भी काम करने का फिल्मों में अच्छा स्कोप मिलता है। वैसा ही जल्द बॉलीवुड में भी होगा। उन्होंने ओटीटी को गेम चेंजर भी बताया।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi का आईडिया संजय लीला भंसाली को मिला 14 वर्ष पहले, किया अब तक नहीं बना पाने के कारण का खुलासा

    शर्मिला टैगोर ने नीना गुप्ता की सराहना भी की

    शर्मिला टैगोर ने नीना गुप्ता की सराहना करते हुए कहा, 'कई समझदार और अच्छे कलाकार हैं। जैसे नीना गुप्ता को ही लीजिए। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है। उनके जैसी और भी है। ओटीटी पर कई दमदार परफार्मर है। यह समय लेगा लेकिन बहुत कुछ बदल जाएगा।' शर्मिला टैगोर ने कई विषयों पर अपना मत रखा है।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न पर बोली Nargis Fakhri, कहा- मेरे साथ...

    शर्मिला टैगोर हाल ही में गुलमोहर में नजर आनेवाली हैं

    शर्मिला टैगोर हाल ही में गुलमोहर में नजर आई हैं। इसमें मनोज वाजपेयी की भी अहम भूमिका है। वहीं, शो में अमोल पालेकर भी नजर आए हैं। यह डिजनी+हॉटस्टार पर 3 मार्च को रिलीज होने वाली है। शर्मिला टैगोर ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है। वह कई कलाकारों के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है। शर्मिला टैगोर की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रही है। वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली है। शर्मिला टैगोर कई शोज में भी नजर आ चुकी है।