Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi का आईडिया संजय लीला भंसाली को मिला 14 वर्ष पहले, किया अब तक नहीं बना पाने के कारण का खुलासा

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 05:12 PM (IST)

    Heeramandi Trailer Video हीरामंडी वेब सीरीज का नया टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें कई एक्ट्रेस को देखा जा सकता है। इसमें मनीषा कोइराला अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख को देखा जा सकता है। वह काफी हॉट लग रही है।

    Hero Image
    Heeramandi Trailer Video: हीरामंडी वेब सीरीज है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Heeramandi Tralier: गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली वेब सीरीज 'हीरामंडी से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इस शो का टीजर एक कार्यक्रम में लांच किया। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि मोइन बेग उनके पास हीरामंडी का आईडिया 14 वर्ष पहले लेकर आए थे। अब उन्होंने इतने लंबे समय तक इसे नहीं बना पाने के कारण का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी पर की हैं बात

    इस बारे में बताते हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली कहते हैं, 'मैं मोइन बेग का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, उन्हें 14 वर्ष पहले आईडिया आया था लेकिन उस समय मैं नहीं बना पाया क्योंकि मैं देवदास कर रहा था। इसके बाद मैंने बाजीराव-मस्तानी की फिर एक दिन मेरे पास मोइन आए और स्क्रिप्ट वापस मांगने लगे। 

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न पर बोली Nargis Fakhri, कहा- मेरे साथ...

    View this post on Instagram

    A post shared by Sharmin Segal (@sharminsegal)

    हीरामंडी शो बहुत डिमांडिंग है

    वेब सीरीज के बारे में बताते हुए संजय लीला भंसाली कहते हैं, 'मैंने 30 वर्षों में 10 फिल्में बताई है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने 3 फिल्में बनाई है और अब मैं 8 एपिसोड बना रहा हूं। मुझे लग रहा था, मैं क्या कर रहा हूं। हीरामंडी शो बहुत डिमांडिंग है। यह बहुत कठिन है। आपको कई सारी ट्रैक के कारण काफी अलर्ट रहना पड़ता है।' संजय लीला भंसाली हीरामंडी को लेकर काफी उत्साहित है। हीरामंडी वेब सीरीज 8 पार्ट में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Huma Qureshi ने बोल्ड फोटोज शेयर कर लिखा, 'ब्लैक मैजिक वुमन', फैंस ने कहा- काला जादू मुझे वश में कर रहा है

    हीरामंडी शो का टीजर फैंस को काफी पसंद आया है

    हीरामंडी भारतीय स्वतंत्रता के पहले के काल में चल रहे वेश्यालय पर आधारित है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, शर्मीं सैगल और संजीदा शेख की अहम भूमिका है। शो का टीजर फैंस को काफी पसंद आया है। इसमें उस काल का अंदाज भी नजर आ रहा है। हीरामंडी वेब सीरीज का टीजर वायरल हो गया है। सभी एक्ट्रेस इसमें काफी खूबसूरत लग रही है। संजय लीला भंसाली ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्में अच्छा व्यापार करती है।