Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरुष्का के रिसेप्शन में इस 'ऑउटफिट' का रहा जलवा, देखें आपकी फेवरेट अभिनेत्रियों ने आखिर क्या पहना है

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 06:06 AM (IST)

    यह कहना गलत नहीं होगा कि विरुष्का की यह पार्टी इस साल की एक यादगार पार्टियों में शामिल रहने वाली है।

    विरुष्का के रिसेप्शन में इस 'ऑउटफिट' का रहा जलवा, देखें आपकी फेवरेट अभिनेत्रियों ने आखिर क्या पहना है

    मुंबई। मंगलवार को मुंबई में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। इस पार्टी में राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की। विरुष्का के रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख़ ख़ान तो रेखा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई कलाकार अनुष्का और विराट को बधाई देने पहुंचे! लेकिन, इस पार्टी की सबसे ख़ास बात यह रही कि इस अवसर पर आपकी फेवरेट कई अभिनेत्रियों ने ऑउटफिट के लिए साड़ी को चुना! आइये इन तस्वीरों में देखते हैं! 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप जानते ही हैं कि इसी महीने की 11 तारीख को अनुष्का और विराट ने इटली जाकर शादी कर ली और तब से ही यह दोनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं! मुंबई में हुए कल के इस रिसेप्शन से पहले 21 दिसंबर को विरुष्का ने दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी रखी थी। बहरहाल, हम बात कर रहे थे उस ऑउटफिट साड़ी की जिसमें ज़्यादातर अभिनेत्रियां नज़र आईं! पहली तस्वीर प्रियंका चोपड़ा की। आप देख सकते हैं इस गोल्डन ड्रेस की साड़ी में प्रियंका बिल्कुल अलग सी लग रही हैं! 

    यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट के रिसेप्शन में अमिताभ, अंबानी, शाहरुख़, एेश्वर्या, रेखा, माधुरी, सचिन, धोनी पहुंचे

    श्री देवी विरुष्का के रिसेप्शन पर पति बोनी कपूर के साथ पहुंची थीं। श्री देवी भी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में इस ब्लू ब्लैक साड़ी में नज़र आईं।

    पार्टी में अमिताभ बच्चन ही नहीं अभिषेक और ऐश्वर्या भी मौजूद थे। ऐश्वर्या ने तो नहीं लेकिन, बिग बी की बेटी श्वेता इस मौके पर साड़ी में दिखीं।

    साथ ही नीचे की तस्वीर में आप कंगना रनौत, रेखा और माधुरी दीक्षित को देखें, इन अभिनेत्रियों ने भी इस ख़ास मौके के लिए अपना ड्रेस साड़ी ही रखा।

    हालांकि तमाम अभिनेत्रियों ने इस मौके पर लहंगा पहनना ज्यादा मुनासिब समझा लेकिन, पार्टी में जलवा साड़ी का ही रहा। नीचे की तस्वीर में साड़ी पहने कृति सनोन का भी एक दिलकश अंदाज़ देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday Salman Khan: जानिये उनकी ऐसी 10 फ़िल्में जो कभी रिलीज़ ही नहीं हुई

    यह कहना गलत नहीं होगा कि विरुष्का की यह पार्टी इस साल की एक यादगार पार्टियों में शामिल रहने वाली है। 

    comedy show banner
    comedy show banner