अनुष्का-विराट के रिसेप्शन में अमिताभ, अंबानी, शाहरुख़, एेश्वर्या, रेखा, माधुरी, सचिन, धोनी पहुंचे
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी जिसमें सिर्फ उनके करीबी मित्र और परिवारजन शामिल हुए थे।
मुंबई। मायानगरी में मंगलवार को बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का रिसेप्शन हुआ। इस खास मौके पर बॉलीवुड, क्रिकेट और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज पहुंचे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दूसरा रिसेप्शन मुंबई के एक पांच सितारा होटल में समपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत से मेहमानों का आना लगातार जारी था। तो आइए आपको रिसेप्शन की तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें आप खूबसूरत कपल अनुष्का और विराट के साथ मेहमानों को भी देख सकेंगे।

सबसे पहले आपको अनुष्का की तस्वीर दिखाते हैं जो इस खास मौके पर खूबसूरत नज़र आ रही थीं।

यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

इस खास आयोजन पर सैफ़ अली खान की बेटी सारा अली खान भी पहुंची।

सारा ने ब्यूटीफुल येलो कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी।

प्रसिद्ध क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ इस आयोजन में शामिल हुए।

इस खास वेडिंग रिसेप्शन में एआर रहमान परिवार सहित पहुंचे।

आयोजन में आदित्य रॉय कपूर अपने भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंचे।

मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट रिसेप्शन में शामिल हुए।

सैफ़ अली खान के बेटे भी इस भव्य आयोजन में नज़र आए।

अब आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल की तस्वीर जो इस रिसेप्शन में पहुंचे।

हम बात कर रहे हैं ब्यूटीफुल कपल अभिषेक और एेश्वर्या राय बच्चन की।

इस अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा में से एक रेखा भी मौजूद थी।

रिसेप्शन का हिस्सा बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने भी बनी।

माधुरी ने डिजाइनर साड़ी कैरी की थी।

एक्टर आयुष्मान खुराना रिसेप्शन में मौजूद थे।
अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ आते हुए नज़र आए।

बिग बी के साथ अभिषेक और एेश्वर्या को भी तस्वीर में देखा जा सकता है।

बिग बी के हाथ में प्लास्टर लगा है जिसे देखकर लग रहा है कि उन्हें चोट लगी है।

इस खास मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली और बेटी के साथ आयोजन में शामिल हुए।

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान भी इस आयोजन में शामिल हुए।

शाहरुख़ ने ब्लैक कलर के सूट में नज़र आए।

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का दिलकश अंदाज इस मौके पर दिखाई दिया।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी कार्यक्रम में पहुंचे।

मेहमानों की लिस्ट में प्रसिद्ध निर्देशक आशुतोष गोवारिकर का नाम भी है।

कटरीना कैफ भी इस मौके पर मौजूद थी जिन्होंने डिफरेंट डिजाइन वाली ड्रेस कैरी की थी।

विराट और अनुष्का के रिसेप्शन में नीता अंबानी अपने बेेटे के साथ पहुंची।

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी मौजूद थे। तस्वीर में नीता अंबानी भी नज़र आ रही हैं।

हाल ही में कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की शादी हुई। इस मौके पर यह ब्यूटीफुल कपल भी मौजूद था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।