'इसकी बीवी सही बोलती है...' फ्लाइट में छोटी बच्ची के साथ Govinda का वीडियो वायरल, लोग बोले- 'क्रीप है ये'
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय कुछ गलत कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन उन्होंने एक बदले हुए लुक की फोटो शेयर करके लाइमलाइट चुरा ली। अब एक्टर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें फैंस उनसे काफी नाराज नजर आए।
-1750577545265.webp)
फ्लाइट से गोविंदा का वीडियो हुआ वायरल (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने शनिवार को अपने नए लुक में एक फोटो शेयर करके सभी को चौंका दिया। फोटो में गोविंदा पतली मूंछों और बड़े सनग्लासेज में नजर आ रहे थे। इस फोटो को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे थे कि एक्टर किसी नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। हालांकि अब एक्टर कुछ गलत वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
रेडिट पर उनका एक वीडियो वायरल रहा है जिसमें फ्लाइट के अंदर एक्टर एक छोटी बच्ची के कंधे पर सिर रखे नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो उनकी आलोचना करने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में 61 वर्षीय एक्टर को सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए और अपने बगल में बैठी लड़की के कंधे पर झुकते हुए देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा था कि लड़की को कुछ समझ में नहीं आ रहा था और नेटिजन्स को लगा कि वह भी अजीब और असहज महसूस कर रही है। वहीं गोविंदा कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे थे।
Govinda in a flight
byu/DyausPater inBollyBlindsNGossip
यह भी पढ़ें: 'आप 90% गोविंदा...' एक्टर का मूंछों वाला लुक हुआ वायरल, नई फिल्म की कर रहे हैं तैयारी?
लोगों ने की एक्टर की आलोचना
अब फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, "ये क्या कर रहा है? वह छोटी लड़की कौन है?", जबकि दूसरे ने लिखा, "डरावना नंबर 1"। "हे भगवान, यह कितना डरावना है! उफ्फ़," एक अन्य ने लिखा, "हद कर दी आपने"। एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की,"इसकी बीवी सही ही बोलती है"। यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की गोविंदा की टीम का हिस्सा थी या उनकी कोई परिचित थी, या वह कोई को-पैसेंजर थी।
कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे एक्टर
शुक्रवार को गोविंदा शहर में अपनी नई मूंछों के साथ नजर आए और उनके प्रशंसक हैरान और भ्रमित हो गए। कुछ लोगों ने सोचा कि शायद यह उनके किसी नए प्रोजेक्ट का लुक है, लेकिन अभिनेता ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
View this post on Instagram
साल 2019 में आई थी आखिरी फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा की आखिरी फिल्म रंगीला राजा थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, दिगंगना सूर्यवंशी और अन्य ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म में उन्होंने डबल रोल किए थे, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
यह भी पढ़ें: 'एक बेवकूफ महिला के लिए...' Govinda के अफेयर और तलाक पर पत्नी Sunita Ahuja ने दिया बड़ा बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।