Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप 90% गोविंदा...' एक्टर का मूंछों वाला लुक हुआ वायरल, नई फिल्म की कर रहे हैं तैयारी?

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:42 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। एक्टर आखिरी बार साल 2019 में फिल्म राज रंगीला में नजर आए थे। हर कोई अपने फेवरेट एक्टर के कमबैक का इंतजार कर रहा था। अब हाल ही में गोविंदा ने इंस्टा पर एक नई फोटो शेयर करके सभी को चौंका दिया है। उनकी मूंछों वाला लुक बहुत वायरल हो रहा है।

    Hero Image

    गोविंदा का मूंछों वाला लुक हुआ वायरल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शनिवार को अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया। 61 वर्षीय एक्टर जो इस समय फिल्मों से दूर हैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वह एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके इस लेटेस्ट लुक ने गर्दा उड़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी के बैकग्राउंड को लेकर उठे सवाल

    वहीं कुछ लोग कन्फ्यूज हैं कि कहीं वो डुप्लीकेट गोविंदा तो नहीं हैं। उनकी हल्की-पतली मूंछे, लंबे बाल और इसके ऊपर काला चश्मा देख हर कोई हैरान है। सूट-बूट में एक्टर काफी हैंडसम रहे थे। हालांकि कई लोग पीछे के बैकग्राउंड को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे थे। हर किसी की निगाह पीछे पड़े कूड़े-कबाड़ पर जा रही थी। लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

    Govinda (2)

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड डायरेक्टर कवल शर्मा मुंबई से गिरफ्तार, संजय दत्त और गोविंदा के साथ बना चुके हैं फिल्में; क्या है मामला

    लोगों ने किए मजेदार कमेंट

    उन्होंने नए लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हीरो नंबर 1।" वहीं कई लोगों को उनका नया लुक बहुत पसंद आय़ा और वो इस इंतजार में हैं कि एक्टर कब कमबैक करेंगे। एक यूजर ने लिखा,“सर आप कब वापसी करेंगे, प्लीज सर बताओ।” दूसरे ने लिखा- “क्या पुरानी एनर्जी है।” तीसरे ने लिखा,“बॉलीवुड का सर्वश्रेष्ठ आखिरकार मुझे आप में एक परफेक्ट किरदार देखने को मिला।” एक अन्य ने लिखा- मूछों में आप और भी ज्यादा हैंडसम लगते हैं। हीरो नंबर वन।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

     

    वहीं कुछ फैंस इस बात से शॉक्ड थे कि फोटो में दिख रहा व्यक्ति गोविंदा नहीं लग रहा है। YouTuber Maxtern ने लिखा, "अरे भाई, तुम लगभग 90% गोविंदा जैसे दिखते हो।" एक ने कहा,"देखो कोई नई फिल्म की तैयारी कर रहे सर।" कुछ अन्य लोगों ने तो यहां तक टिप्पणी की कि वह सीनियर एक्टर रजा मुराद या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस जैसे दिखते हैं।

    साल 2019 में की थी आखिरी फिल्म

    गोविंदा को आखिरी बार 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था। इसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई नहीं दिए। वहीं पत्नी सुनीता कई इंटरव्यूज में ये बात बोल चुकी हैं कि वो चाहती हैं कि एक्टर कमबैक करें और मूवीज में काम करें। सुनीता ने आरोप लगाया कि उनके आस-पास के चार लोग उन्हें आगे बढ़ने ही नहीं दे रहे।

    यह भी पढ़ें: गोविंदा की 'लाल दुपट्टे वाली' हीरोइन 50 की उम्र में भी लगती हैं ग्लैमरस, एक्टिंग छोड़कर अब करती हैं ये काम