Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 'हीरो नं-1' को सेट पर सुनने को मिली थीं गालियां, सीनियर एक्टर से पंगा लेना पड़ गया था भारी

    हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर-1 यानी गोविंदा (Govinda) की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है जब उनको एक सीनियर एक्टर ने सेट पर जमकर गालियां दी थीं। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था तो जो गोविंदा से भिड़ गया था ये दिग्गज अभिनेता।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    गोविंदा का किससे हुआ था झगड़ा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा (Govinda) सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। 90 के दशक में लगातार हिट मूवीज देकर उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई। गोविंदा की असल जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है। कई सारे किस्से हैं, जिनको लेकर सुपरस्टार चर्चा में बने रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम गोविंदा से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब उनको सेट पर गालियां सुनने को मिली थीं। आइए जानते हैं वो कौन से सीनियर एक्टर था, जिससे गोविंदा का झगड़ा हो गया था। 

    इस एक्टर से भिड़ गए थे गोविंदा

    बीते दिनों में गोली कांड और पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाहों को लेकर गोविंदा का नाम लगातार सुर्खियों में बना रहा। हाल ही में गोविंदा ने एक्टर मुकेश खन्ना के पॉडकास्ट में शिरकत की और इस दौरान सिनेमा जगत के अपने अनुभव और रोचक किस्सों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने एक सीनियर एक्टर संग झगड़े को लेकर भी खुलासा किया, उन्होंने कहा-

    ये भी पढ़ें- 'बाहर निकालो इसे,' मां की वजह से बी आर चोपड़ा से भिड़ गए थे Govinda, ठुकरा दिया था Mahabharat का ये रोल

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    मैं डेविड धवन के साथ फिल्म कुली नंबर-1 की शूटिंग कर रहा था। शूटिंग के लिए मैं सेट पर जल्दी पहुंच गया था और उस दौरान मेरे साथ कादर खान भी शूटिंग कर रहे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद एक 10-12 मिनट का सीन शूट करने के बाद मैंने खाना ऑर्डर कर दिया। इसके बाद कादर खान साहब आए और बोले ये कोई खाने का समय है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इसको लेकर मैंने उनसे कहा आप भी खा लें और मैंने उनको साफ कर दिया था कि अगला शॉट खाने के बाद ही करूंगा। ये सुनकर वह गुस्सा हो गए और मुझे गालियां देते हुए निकल गए। मेरे और उनके बीच ये बहस काफी चर्चा में भी रही। लेकिन वह मेरे फेवरेट खानों में से एक थे। 

    इस तरह से गोविंदा ने कादर खान संग अपनी नोकझोंक को लेकर चर्चा की और एक रोचक किस्सा साझा किया। 

    इन मूवीज में साथ दिखी गोविंदा और कादर की जोड़ी

    गोविंदा और कादर खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल को-एक्टर की जोड़ी थी। इन दोनों ने एक साथ  मिलकर दर्जनभर से अधिक मूवीज में काम किया था। उनकी पॉपुलर फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-

    • दूल्हे राजा

    • कुली नंबर-1

    • हीरो नंबर-1

    • राजा बाबू

    • साजन चले ससुराल 

    • जोरू का गुलाम

    • नसीब

    • आग

    ये भी पढ़ें- हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर Govinda ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर