Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda Birthday: आपके आ जाने से... आज भी थिरका देते हैं गोविंदा के ये डांस नंबर, वायरल रील्स के लिए हैं बेस्ट

    Govinda Songs For Viral Reels गोविंदा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक्शन और रोमांटिक ड्रामा के साथ कई कामयाब कॉमेडी फिल्में दी हैं। एक वक्त था जब गोविंदा की कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी। उस दौर में उनकी फिल्मों का संगीत भी खूब लोकप्रिय होता था और उनके डांस स्टेप्स दिवाना बनाते थे।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 21 Dec 2023 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    गोविंदा अपनी हीरोइन नीलम के साथ। फोटो- स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा 21 दिसंबर 2023 को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। गोविंदा ने 1986 में इल्जाम के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई हिट और सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, गोविंदा ने हर जॉनर की फिल्में दी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के साथ डांस के लिए भी काफी मशूहर रहे। ऐसे कई गाने हैं, जो कहीं पर बजते ही लोग ठुमके लगाने लगते हैं। रील्स में गोविंदा के गाने अक्सर सुनाई देते हैं। ऐसे ही कुछ गाने, जो रील्स के लिए परफेक्ट हैं। 

    अंखियों से गोली मारे

    दूल्हे राजा का एक हिट गीत 'अंखियों से गोली मारे' गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। अपने लिरिक्स और म्यूजिक की बदौलत आज भी प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। 

    यह भी पढ़ें: Govinda Birthday: नब्बे के दशक में सांस लेने की फुरसत नहीं थी गोविंदा के पास, ऐसे बने 'हीरो नम्बर वन'

    किसी डिस्को में जाएं

    'किसी डिस्को में जाए' गोविंदा और रवीना टंडन की 1998 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का एक और बेहतरीन डांस नंबर है। गाने में सिग्नेचर स्टेप से लेकर उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन तक, यह गाना सभी के लिए एक ट्रीट है। यह गाना भी गोविंदा और रवीना टंडन पर ही फिल्माया गया है। 

    हुस्न है सुहाना

    1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 ने जहां बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, वहीं इसके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए। ऐसा ही एक गाना था डांस नंबर 'हुस्न है सुहाना', जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर के स्टेप्स थिरकने पर मजबूर कर देते हैं।

    सोनी दे नखरे

    गोविंदा को उनके डांस मूव्स और अनोखे एक्सप्रेशन में कोई नहीं हरा सकता। यह एक बार फिर साबित हुआ जब अभिनेता ने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म, पार्टनर के लिए अभिनेता सलमान खान के साथ काम किया। फिल्म के गाने 'सोनी दे नखरे' में गोविंदा के डांस ने जमकर प्रभावित किया।

    मैं तो रास्ते से जा रहा था

    गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट जोड़ी का एक और जोशीला नंबर फिल्म कुली नंबर 1 से ही था। 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाना शरारत से भरा था। इस गाने के बोल, संगीत और गोविंदा के स्टेप्ट आज भी जहन में ताजा हैं। अलका याग्निक और कुमार शानू द्वारा गाया गया यह गाना आज भी लोगों को याद है।

    आपके आ जाने से

    खुदगर्ज फिल्म के गीत 'आप के आ जाने से' में गोविंदा और नीलम को बर्फीले ऊंचे इलाकों के बीच डांस करते हुए दिखाया गया। मध्य प्रदेश के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का इस गाने पर थिरकते हुए एक वीडियो कुछ साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में 'मामा' Govinda के डांस पर Krushna Abhishek बोले- 'वह जब नाचता है तो...'