Govinda ने किया अपकमिंग फिल्म का एलान, 6 साल बाद पर्दे पर होगी हीरो नंबर-1 की वापसी
Govinda Upcoming Movie: सिनेमा के हीरो नंबर-1 रहे गोविंदा की आने वाली फिल्म का एलान हो गया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चिची ने ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी है। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद अब गोविंदा की झलक सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं उनकी अपकमिंग मूवी का क्या नाम है।

गोविंदा की नई फिल्म का हुआ एलान (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेता के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें गोविंदा (Govinda) का नाम सबसे ऊपर रहता है। उस दौर का ये सुपरस्टार फिलहाल मौजूदा समय में संघर्ष से गुजर रहा है। लेकिन अब शायद बुरे दिन का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि गोविंदा ने एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म (Govinda Upcoming Movie) की अनाउंसमेंट कर दी है।
लगभग 6 साल बाद अब गोविंदा की झलक किसी मूवी में देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि उनकी आने वाली इस फिल्म का नाम क्या है।
इस फिल्म से होगा गोविंदा का कमबैक
बीते समय में गोविंदा का नाम अपने प्रोफेशनल करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बना रहा है। कभी गोलीकांड तो कभी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाहों की वजह से सिनेमा के हीरो नंबर-1 ने सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म को लेकर गोविंदा लाइमलाइट में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- गोविंदा की 'लाल दुपट्टे वाली' हीरोइन 50 की उम्र में भी लगती हैं ग्लैमरस, एक्टिंग छोड़कर अब करती हैं ये काम
फोटो क्रेडिट- एक्स
हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने अपनी चौथी अपकमिंग मूवी दुनियादारी का टाइटल रिवील किया है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- अपनी आने वाली चौथी फिल्म दुनियादारी के लिए डांस रिहर्सल करता हुआ। गोविंदा की तरफ से की गई इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की तरफ से मिले-जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। कोई उनकी इस आने वाली फिल्म की खबर सुनकर खुश है तो एक तबका उनका ओटीटी कंटेंट की तरफ ध्यान देने की सलाह दे रहा है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
खैर, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि गोविंदा का ये कमबैक कितना सफल होगा या नहीं। बता दें कि दुनियादारी फिल्म के लिए गोविंदा ने नया लुक भी अपनाया है, जिसमें वह मूंछों में दिखाई दिए हैं। उनका ये लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आखिरी बार इस मूवी में दिखे थे गोविंदा
90 के दशक में हिट फिल्मों की गारंटी के तौर पर गोविंदा को जाना जाता था। लेकिन समय बदलने के साथ-साथ उनके एक्टिंग करियर पर एक तरह से ग्रहण भी लग गया। आखिरी बार गोविंदा को कॉमेडी-ड्रामा मूवी रंगीला राजा में देखा गया था, जो 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।