Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Goodbye Box Office Prediction: पीकू वाला जादू बिखेर पाएगी अमिताभ-रश्मिका की गुडबाय? पहले दिन कमाएगी इतने करोड़

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:58 PM (IST)

    Rashmika Mandanna amitabh bachchan starrer Goodbye Box Office Prediction अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुडबाय कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी एक अलग एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    Rashmika Mandanna amitabh bachchan starrer Goodbye Box Office Prediction, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rashmika Mandanna amitabh bachchan starrer Goodbye Box Office Prediction: सोशल मीडिया क्रश रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा द राइज से धमाका करने के बाद अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। गुडबाय से रश्मिका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी। इस फिल्म की खास बात यह है कि रश्मिका के अलावा गुडबाय में अमिताभ बच्चन भी हैं। फिल्म की कहानी एक फैमिली ड्रामा है, जो आज की मॉडर्न पीढ़ी को टारगेट करती है। गुडबाय 7 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्या कमाल करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Adipurush की सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ने के बाद भी मेकर्स अड़े जिद पर, VFX में बदलाव को लेकर नहीं हैं राजी ?

    पीकू वाला बिखेर पाएगी जादू

    बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन का कब्जा है और बुधवार को चिरंजीवी व सलमान खान स्टारर गॉडफादर भी रिलीज हो गई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला चल रहा है और इनसे गुडबाय भी भिड़ने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना बाप-बेटी के किरदार में हैं और दोनों के प्यार व नोकझोंक भरे रिश्ते के इर्द-गिर्द फिल्म घूमती है। इसी तरह की कहानी के साथ इससे पहले फिल्म पीकू रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण थे।

    इतने करोड़ के साथ करेगी ओपनिंग

    पीकू ने बॉक्स ऑफिस पर 5.30 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन गुडबाय को लेकर इतनी ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद नहीं है क्योंकि एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में लगभग 700 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली गुडबाय के 1 से 2 करोड़ के बीच ओपनिंग करने की उम्मीद है। वहीं, वीकेंड यानी फिल्म पहले तीन दिन में फिल्म 5 से 6 करोड़ का नेट कलेक्शन भी कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Navratri सेलिब्रेशन में कटरीना कैफ को टकटकी लगाए घूरते रहे रणबीर कपूर, फैंस बोले-आलिया को तो कभी ऐसे नहीं देखा

    कम टिकट के दाम दिलाएंगे फायदा

    गुडबाय को क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म के टिकट की बात करें तो इसे ज्यादा महंगी न करते हुए मेकर्स ने सिर्फ 150 रुपये रखा है।