Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेशोत्सव पर ‘मोरया मोरया’ म्यूजिक वीडियो बना दर्शकों की पहली पसंद, फुल भक्ति मोड में नजर आईं आश्रम की 'पम्मी'

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    यूं तो गणेश उत्सव हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसका निराला रूप देखने को मिला। इस खास मौके पर कई सेलेब्स अपना एल्बम भी लॉन्च करते हैं। ऐसा ही गाना जिसका टाइटल मोरया मोरया है इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें अदिति पोहनकर नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    गणपति बप्पा की भक्ति में लीन दिखीं अदिति (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणपति उत्सव की धूम पूरे देश में है। खासकर मुंबई में पंडालों में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर भारत के प्रमुख होम इलेक्ट्रिकल ब्रांड्स में से एक जीएम मॉड्यूलर ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक पॉपुलर म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है। इसका टाइटल है “मोरया मोरया”। वीडियो में अदिति पोहनकर के साथ मुदासिर राशिद भट्ट फुल ऑन फेस्टिव मोड में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्ति मोड में नजर आईं अदिति

    वीडियो में त्योहार की सच्ची झलक दिखाई दे रही है जिसमें चारों ओर रंगीन सजावट, बेहतरीन नृत्य और परिवारिक बंधन की भावनाओं के साथ ब्रांड की ‘साथ मिलकर मनाने’ और ‘संस्कृति को संजोने’ की सोच को दर्शाया गया है। इस वीडियो को रॉयज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसके प्रोडक्शन हेड अलापन मंडल हैं। वीडियो में कलाकार फुल ऑन भक्ति मोड में दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: कोई सात तो कोई दस दिन के लिए करता है गणेश जी की स्थापना, जानिए इसका कारण

    View this post on Instagram

    A post shared by GM MODULAR (@gmmodular)

    कानों में रस घोलने वाला संगीत

    आध्यात्मिक धुन “मोरया मोरया” को सोम सुमन ने कंपोज़ और म्यूज़िकली डायरेक्ट किया है। इसके स्वर देवेश, सोम और बाइदेही ने दिए हैं, जबकि कोरस रजरुपा डे और श्रीजॉय सिन्हा ने गाया है। गीत के बोल अमित कुमार शॉ द्वारा लिखे गए हैं। सोम सुमन म्यूज़िक लैब में इसे रिकॉर्ड किया गया है।

    जयंंथ ने बताई उत्सव की विशेषता

    जीएम मॉड्यूलर के सीईओ और एमडी, जयंथ जैन ने इस पर बात करते हुए कहा,“गणेश चतुर्थी एक ऐसा पर्व है जो परिवारों, समुदायों और परंपराओं को एक करता है। ‘मोरया मोरया’ के माध्यम से जीएम ने सजावट, संगीत और साथ मिलकर मनाने की खुशी का जश्न मनाया है और बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया है। इस वीडियो में हमारे प्रोडक्ट्स को जिस तरह से दिखाया गया है उसकी तारीफ की जानी चाहिए।

    अभिनेत्री अदिति पोहंकर ने कहा,“गणेश चतुर्थी मेरे दिल के बहुत करीब है। इस वीडियो की शूटिंग करते समय ऐसा लगा मानो सच में हम त्योहार मना रहे हों—संगीत, सजावट और साथ मिलकर।”

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: करण जौहर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, गणेश चतुर्थी पर दी इन बॉलीवुड सितारों ने शुभकामनाएं

    comedy show banner
    comedy show banner