Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arbaaz Khan से क्यों टूटा था Giorgia Andriani का रिश्ता? ब्रेकअप के बाद एक्स BF को याद कर रहीं एक्ट्रेस

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:30 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी को लंबे समय तक डेट किया है। हालांकि अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। हाल ही में जॉर्जिया ने अरबाज संग ब्रेकअप की जानकारी दी थी। अब अभिनेत्री ने बताया कि वह अरबाज को बहुत मिस करती हैं। साथ ही ये भी खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनका ब्रेकअप हुआ था।

    Hero Image
    अरबाज खान संग ब्रेकअप पर जॉर्जिया एंड्रियानी ने कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Giorgia Andriani On Breakup With Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से अलग होने के बाद से ही अभिनेता अरबाज खान अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे थे। हालांकि, डेढ़ साल पहले अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया। कुछ समय पहले ही जॉर्जिया ने अरबाज से अपने ब्रेकअप की पुष्टि की। अब अभिनेत्री ने बताया कि क्यों उनका रिश्ता टूटा। क्या वजह थी, जो उन्हें चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग होने का फैसला लेना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों अरबाज खान से अलग हुईं जॉर्जिया एंड्रियानी?

    जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह सिर्फ 23 साल की थीं, जब उन्होंने अरबाज खान (Arbaaz Khan) को डेट करना शुरू किया था। धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि अरबाज और उनकी जिंदगी काफी अलग है। जॉर्जिया को अरबाज से अलग होने का फैसला क्यों लेना पड़ा, इस पर टाइम्स न्यूज नेटवर्क पर अभिनेत्री ने कहा कि डेटिंग के दिनों में वह एक यंग लाइफ नहीं जी पा रही थीं। जॉर्जिया ने कहा- 

    अरबाज को मेरे बाहर निकलने, लोगों से मिलने-जुलने से कभी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई। मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे हम अपने जीवन के अलग-अलग फेज में थे।

    यह भी पढ़ें- 'पता था रिश्ता खत्म होगा', Georgia Andriani का Arbaaz Khan संग ब्रेकअप पर छलका दर्द, मलाइका के लिए कही ये बात

    अरबाज खान को मिस करती हैं जॉर्जिया एंड्रियानी

    जॉर्जिया और अरबाज चार साल तक रिलेशनशिप में थे। उनका कहना है कि अलग होने के बाद उन्हें अरबाज की याद आती है। जॉर्जिया ने कहा- 

    चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बेशक मुझे उनकी याद आती है। हम दोस्त हैं, लेकिन अब वापस लौटना मुमकिन नहीं है। मैं नहीं चाहती कि मुझे उनकी गर्लफ्रेंड कहकर संबोधित की जाऊं। मैं एक अच्छी जगह पर हूं।

    जॉर्जिया ने यह भी बताया कि अरबाज संग रिश्ते में रहने के बाद उन्हें दुनिया के बारे में नहीं पता था। उन्हें लगता था कि सब अच्छे हैं। मगर बाहर निकलने के बाद उन्हें असली दुनिया का पता चला।

    यह भी पढ़ें- बाथरूम सेल्फी शेयर कर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani ने मचाई सनसनी, फोटो में देखें किलर लुक