Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghoomer OTT Release: 'वर्ल्ड कप' का मजा होगा दोगुना! ओटीटी पर इस दिन दस्तक देगी अभिषेक बच्चन की 'घूमर'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 06:58 PM (IST)

    Ghoomer OTT Release Date अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर अगस्त 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। थिएटर्स के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि इस फिल्म को वर्ल्ड कप मैच के दौरान ही ओटीटी पर देखा जा सकेगा।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप मैच के बीच होगा अभिषेक बच्चन की फिल्म का प्रीमियर (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ghoomer OTT Release Date: इन दिनों आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) चल रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस साल का वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम पहली टीम है, जो सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई हो चुकी है। इस बीच क्रिकेट के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के दीवानों के लिए भी खुशी की खबर सामने आई है। स्पोर्ट्स ड्रामा 'घूमर' (Ghoomar) वर्ल्ड कप मैच के बीच ओटीटी पर रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर. बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स के द्वारा बढ़िया रिव्यू मिला था, लेकिन 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के चलते फिल्म सर्वाइव नहीं कर पाई थी। बॉक्स ऑफिस पर मूवी का हालत बहुत मंदा थी। खैर, क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जिन लोगों ने थिएटर्स में ये फिल्म नहीं देखी, अब ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार घूमर

    अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) स्टारर फिल्म 'घूमर' थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म वर्ल्ड कप मैच के बीच प्रीमियर होगी। हाल ही में, ओटीटी डेट की अनाउंसमेंट की गई है। अभिषेक की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 10 नवंबर 2023 से स्ट्रीम होगी। 

    यह भी पढ़ें- Ghoomer: संयमी खेर के लिए रियल लाइफ कोच बने थे क्रिकेटर युवराज सिंह, 'घूमर' से पहले की थी इतनी बड़ी मदद

    क्या है घूमर की कहानी?

    'घूमर' एक विकलांग क्रिकेटर अनीना दीक्षित (सैयामी खेर) की कहानी है, जिसका सपना एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने का होता है, लेकिन सपने पूरे होने से पहले ही उसके साथ एक ऐसी दुर्घटना हो जाती है, जो उसकी जिंदगी बदल देती है। 

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले अनीना का एक्सीडेंट हो जाता है और उसका दाहिना हाथ काटना पड़ता है। हालांकि, अनीना हार नहीं मानती है और एक हाथ से क्रिकेट खेलने की ठान लेती है अभिषेक बच्चन ने कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिका में हैं। 

    यह भी पढ़ें- अभिषेक की 'घूमर' ने जीता वीरेंद्र सहवाग का दिल, अमिताभ बच्चन ने यूं किया रिएक्ट