Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे लगा था लोग...'Genelia Dsouza को 10 साल बाद कमबैक करने से लग रहा था डर, बोलीं- 'भ्रम दूर हो गया'

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:27 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन (Sitaare Zameen Par) पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में आमिर खान कोच की भूमिका में हैं और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है जिसकी काफी सराहना हो रही है। जेनेलिया ने इस फिल्म के जरिए 10 साल बाद पर्दे पर वापसी की है।

    Hero Image
    जेनेलिया डिसूजा ने 10 साल बाद किया कमबैक (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) की "सितारे जमीन पर" (Sitaare Zameen Par) में नजर आईं। इतने सालों बाद वापसी कर और वहीं प्यार पाकर एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वह हमेशा लोगों की पसंदीदा अभिनेत्री रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी सोच के ठीक विपरीत हुआ -जेनेलिया

    अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म "तेरे नाल लव हो गया" में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने ओटीटी फिल्म "इट्स माई लाइफ" और "मिस्टर मम्मी" में काम किया। हाल ही में जेनेलिया ने अपनी कमबैक फिल्म और उसकी जबरदस्त हिट के बारे में बात की। जेनेलिया ने खुलासा किया कि उन्हें लगा था कि लोग उन्हें भूल गए होंगे, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट थी।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर चमके आमिर खान के सितारे! शुक्रवार की कमाई देख लगेगा झटका

    जेनेलिया ने कमबैक पर जताई खुशी

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, जेनेलिया देशमुख ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दस सालों से फिल्मों में काम नहीं किया है। उसके बाद, उन्होंने ओटीटी पर काम किया, और इससे उन्हें लगा कि लोग शायद उन्हें भूल गए हैं और उनका कोई महत्व नहीं रहा। लेकिन उन्हें अच्छा लगा कि लोग आज भी उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं।

    इतने साल बाद भी देना पड़ा ऑडिशन

    बातचीत में आगे, जेनेलिया ने बताया कि आमिर उन्हें कास्ट करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने उनके पति रितेश से मिलकर पूछा कि क्या वह काम कर रही हैं। इसके बाद, आमिर ने उन्हें ऑडिशन के लिए आरएस प्रसन्ना से मिलने को कहा और उन्हें यह रोल मिल गया। जेनेलिया ने कहा, "आमिर ने मुझे निर्देशक आरएस प्रसन्ना से मिलने के लिए कहा। मैंने रोल के लिए ऑडिशन दिया और मुझे फिल्म मिल गई। मुझे पता है कि 20 साल बाद ऑडिशन देने की बात पर ज्यादातर अभिनेता यही सोचेंगे कि 'ऑडिशन क्यों?' लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म पाने का यह एक बेहतरीन तरीका है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैंने यह किया।"

    कौन-कौन कलाकार आए नजर

    आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित है। इसमें जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही उनके साथ अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 स्पेशली एबल्ड बच्चे नजर आए।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 21: तीन हफ्ते बाद भी फीकी नहीं पड़ी आमिर खान की फिल्म, बैकफुट पर आ गई 'मां'