Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauahar Khan Baby: गौहर खान ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, बेबी के साथ शेयर की पहली फैमिली फोटो

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 07:38 PM (IST)

    Gauahar Khan Baby Photo बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार कुछ दिन पहले माता-पिता बने हैं। अब कपल ने अपने बच्चे की पहली झलक दिखाई है। साथ ही उसके नाम का भी खुलासा किया है।

    Hero Image
    Gauahar Khan Reveals Her Son Name shared his photo with husband Zaid Darbar- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Gauahar Khan Son Name Photos: फिल्म और ओटीटी की दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहीं एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले महीने ही बतौर मां अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। अब एक्ट्रेस ने अपने लाडले के नाम का खुलासा कर उसकी पहली झलक दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौहर खान यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन जब से मां बनी हैं, बेटे के साथ एक भी तस्वीर नहीं शेयर की थी। उनके चाहने वाले उनके लाडले को देखने के लिए तरस रहे थे। खैर, अब गौहर ने अपने फैंस की मुराद पूरी कर दी है और बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की है।

    गौहर खान ने बेटे की पहली तस्वीर की शेयर

    गौहर खान ने 10 जून 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों फैमिली फोटोज में गौहर अपने लाडले बेटे को प्यार से निहारती हुई दिखाई दे रही हैं। न्यू बॉर्न बेबी को जैद और गौहर ने पकड़ रखा है और न्यू मॉम-डैड अपने लाडले को एक टक देख रहे हैं। उनके चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही है। वहीं, गौहर खान के बेटे व्हाइट और रेड सुपरमैन प्रिंटेड ड्रेस में क्यूट लग रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके बेबी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

    गौहर खान के बेटे का क्या नाम है?

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने बेटे का नाम रिवील किया है। गौहर ने कैप्शन में लिखा-

    "हमारा जेहान (Zehaan)। माशाल्लाह, उसके एक महीने पूरे होने पर हम अपने नन्हे बेबी के नाम का खुलासा कर रहे हैं। आपके प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद। उसके लिए आपका निरंतर आशीर्वाद मांग रहे हैं और हमारी छोटी सी जान की प्राइवेसी का अनुरोध कर रहे हैं। वह अपना प्यार भेजता है।"

    गौहर खान ने 11 मई 2023 को एक स्टेटमेंट जारी कर अनाउंस किया था कि वह मां बन गई हैं। 39 साल की गौहर ने पोस्ट में बताया था कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

    25 दिसंबर 2020 को गौहर खान ने इंफ्लुएंसर जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ निकाह किया था।