Move to Jagran APP

Zaid Darbar ने शेयर की बेटे की पहली फोटो, कहा- ब्यूटीफुल और स्ट्रॉन्ग गौहर खान का रहूंगा कर्जदार

Zaid Darbar- Gauhar Khan गौहर खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में गौहर एक बेटे की मां बनीं और कुछ दिनों के इंतजार के बाद पति जैद ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniPublished: Sun, 14 May 2023 02:37 PM (IST)Updated: Sun, 14 May 2023 02:37 PM (IST)
File Photo of Zaid Darbar and Gauahar Khan

नई दिल्ली, जेएनएन। गौहर खान और जैद दरबार दोनों ही फेमस सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने नन्हे मेहमान के आने की खुशी फैंस के साथ शेयर की। गौहर और जैद के घर बेटे ने जन्म लिया है। शनिवार को जौद ने अपने बेबी बॉय की एक झलक फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी खूबसूरत और स्ट्रॉन्ग वाइफ के लिए एक मेसेज भी लिखा।

जैद ने शेयर की बेटे की पहली फोटो

जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है। उन्होंने क्लोजअप फोटो शेयर किया है, जिसमें बेबी जैद की उंगली पकड़े नजर आ रहा है। इस क्यूट फोटो को जैद ने कैप्शन भी प्यारा सा दिया है। उन्होंने लिखा, ''माई बिगेस्ट ब्लेसिंग।''

'भगवान का हूं आभारी'

इसके साथ ही जैद ने गौहर को डेडिकेट नोट भी लिखा, ''मैं भगवान का बहुत आभारी हूं, इसे पॉसिबल बनाने के लिए। मैं अपनी खूबसूरत और स्ट्रॉन्ग वाइफ का कर्जदार हूं, जिसने मुझे हमारे नन्हे मेहमान का डैड बनाया। उन सभी को भी थैंक्यू जिन्होंने सभी माध्यम से अपना प्यार और विशेज भेजीं। हम वास्तव में की गई हर प्रार्थना की सराहना करते हैं। सभी को ढेर सारा प्यार, हमें परिवार के रूप में ब्लेस करना जारी रखें।''

'

गौरतलब है कि गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने जैद दरबार से 25 दिसंबर, 2020 को शादी की थी। इन दोनों की लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान ही शुरू हुई। जहां गौहर फिल्म फ्रैटरनिटी से जुड़ी हैं, तो वहीं जैद फेमस सिंगर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। वह अपने पिता की तरह सिंगर तो नहीं, लेकिन एक्टिव सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह गौहर के साथ कई तरह के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.