Ganesh Chaturthi 2023: अनुष्का शर्मा ने शुरू की बप्पा के स्वागत की तैयारी, फैंस को दिखाई एक झलक
Ganesh Chaturthi 2023 गणेश चतुर्थी आ चुकी है। ऐसे में हर कोई इस फेस्टिवल को मनाने के लिए उत्सुक हुआ जा रहा है। कई सेलेब्स ने तो अभी तक अपने घर पर बप्पा का आगमन भी कर लिया है। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी गणपति को अपने घर लाने की तैयारी कर रही हैं। इसकी एक झलक उन्होंने अपने फैंस को भी दिखाई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार लगभग आ ही चुका है। आमजन से लेकर छोटे और बड़े पर्दे के सितारे तक, हर कोई इस समय फेस्टिवल के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। कई सेलेब्स ने तो बप्पा का स्वागत भी कर लिया है। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी बप्पा के स्वागत की तैयारी कर रही हैं। इस तैयारी की एक झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है।
अनुष्का शर्मा कर रही हैं गणेश चतुर्थी की तैयारी
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आज यानी 18 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह जिम के अंदर मिरर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर लेते हुए एक्ट्रेस ने विक्ट्री का साइन भी बनाया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस का जिम एरिया फर्नीचर से भरा हुआ है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा 'जब आपको गणपति के लिए फर्नीचर इधर-उधर ले जाना हो और जिम ही एकमात्र जगह हो'। ऐसे में यह साफ है कि एक्ट्रेस अपने घर में बप्पा को लाने की तैयारी कर रही हैं। इस तस्वीर में अनुष्का का लुक भी कुछ जिम वाला ही दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस ने मेहरून टी-शर्ट और जिम वाली ब्लैक पैंट पहन रखी है।
भारत की जीत के बाद लौटे मुंबई
एक्टर अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली हाल ही में एशिया कप जीतने के बाद मुंबई वापस लौटे हैं। इस साल वह अपनी पत्नी और बेटी वामिका के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने वाले हैं। एक्ट्रेस ने भी बीते दिन इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सराहना भी की थी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी अनुष्का
जल्द ही एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वह मशहूर भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। इससे पहले उन्हें बाबिल खान और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'काला' में एक कैमियो भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।