Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gandhi Godse Ek Yudh: राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का टीजर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 05:38 PM (IST)

    Gandhi Godse Ek Yudh सोमवार को राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में देखा जा सकता है कि गांधी और गोडसे के किरदारों के बीच अपने-अपने विचार को श्रेष्ट बताते हुए जोरदार बहस हो रही है।

    Hero Image
    Gandhi Godse Ek Yudh: Rajkumar Santoshi film Gandhi Godse Ek Yudh Teaser released.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gandhi Godse Ek Yudh: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी लंबे वक्त बाद निर्देशन के क्षेत्र में गांधी गोडसे एक युद्ध से वापसी कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स ने अब सोमवार को अपनी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें गांधी और गोडसे के एक-दूसरे पर अपने-अपने विचारों कटाक्ष कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी इस फिल्म के टीजर को मेकर्स ने पीवीआर के आधिकारिक यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत में एक वॉयर्स ओवर से होती है, जिसमें बताया जा रहा है कि गांधी और गोडसे पर कई आरोप लगाए हैं। गांधी की हत्या कर दी गई और गोडसे की आवाज को दबा दिया गया और वक्त ने उन्हें अपनी बातें बोलने का मौका नहीं दिया।  

    मानसिक हिंसा हैं आमरण अनशन

    1 मिनट 32 सेकंड के इस टीजर में देखा जा सकता है कि गांधी और गोडसे के बीच अपने-अपने विचारों को श्रेष्ठ बताने की बहस हो रही हैं और गोडसे गांधी जी द्वारा किए जाने वाले आमरण अनशन को मानसिक हिंसा बता रहे हैं।

    यहां देखें टीजर

    ऐसी होगी फिल्म की कहानी

    जानकारी के अनुसार इस फिल्म की कहानी गांधी और गोडसे बुनी एक काल्पनिक दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जहां महात्मा गांधी गोडसे द्वारा किए हमले में बच जाते हैं और उसके बाद गांधी जेल में नाथूराम गोडसे से मिलने जाते हैं, जहां दोनों के बीच एक जोरदार बहस होती हुई दिख रही है।  

    वहीं, बीते दिनों मेकर्स ने अपनी इस फिल्म से मोशन पोस्टर रिलीज किया था, जिसकी शुरुआत में नाथूराम गोडसे द्वारा बोले गए शब्दों से होती है, जिसमें वो गांधी की हत्या करने की बात कर रहे हैं। इसके बाद फिल्म में किरदार निभा रहे सभी किरदार का परिचय कराया जाता है। महात्मा गांधी का किरदार दीपक अंतानी निभा रहे हैं, जबकि चिन्मय मांडलेकर नाथूराम गोडसे के किरदार में नजर आ रहे हैं।   

    शाह रुख की फिल्म से होगा मुकाबला

    इस मोशन पोस्टर को जारी कर मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। उनकी इस फिल्म का मुकाबला अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान के साथ होने वाला है। गांधी गोडसे एक युद्ध अगले साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma: शीजान की बहनों का दावा- तुनिषा की मां करती थी उसको टॉर्चर, लव जेहाद के एंगल से किया इनकार