Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganapath Jai Ganesha Song: 'गणपत' का नया गाना हुआ रिलीज, गणपति बप्पा की भक्ति में लीन टाइगर का अनदेखा अवतार

    टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपत से एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। उनकी और कृति सेनन की जोड़ी आठ साल के बाद फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। पहले गाने के बाद अब Ganapath का नया गाना जय गणेशा रिलीज हो चुका है जिसमें एक्शन स्टार कभी न देखे गए लुक में नजर आ रहे हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 12 Oct 2023 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    गणपत का जय गणेशा गाना हुआ रिलीज / फोटो- Youtube

    नई दिल्ली, जेएनएन। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी 'हीरोपंती' के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गणपत' में दोनों बिल्कुल ही अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फ्यूचरिस्टिक साई-फाई पर आधारित इस फिल्म के अब तक पोस्टर्स-टीजर और ट्रेलर मेकर्स दर्शकों के सामने परोस चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के पहले गाने 'हम आए हैं' के पैपी गाने के बाद अब मेकर्स ने हाल ही में 'गणपत' का दूसरा गाना 'जय गणेशा' रिलीज कर दिया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ 'गणपति बप्पा' की भक्ति में खोए हुए हैं। निश्चित तौर पर आपने टाइगर का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा।

    कैसा है 'गणपत' का नया गाना 'जय गणेश'?

    टाइगर श्रॉफ को अब तक हमने कई गानों पर ग्रूव करते हुए देखा है। लेकिन इस बार 'गणपत' के इस नए गाने 'जय गणेश' में एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का बिल्कुल ही अनदेखा अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। 2 मिनट 33 सेकंड के इस गाने को सुनकर आप भी गणेशा की भक्ति में डूब जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Ganapath Trailer: एक्शन और रोमांस से भरा है 'गणपत' का ट्रेलर, टाइगर-कृति के साथ धांसू है अमिताभ बच्चन का अंदाज

    गाने की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ की धांसू एंट्री से, जिसमें उन्होंने बाजू पर गणपति बप्पा का छोटा सा ब्रेसलेट बांधा हुआ है। गले में माला और धोती-कुर्ता पहने टाइगर(Tiger Shroff) बप्पा की बड़ी सी मूरत दर्शाते हैं।

    गाने की शुरुआत श्लोक 'वक्रतुंड महाकाय' से होती है, जिसके बाद 'जय गणेश' पर अपने शानदार स्टेप्स से दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। 'गणपत' के इस नए गाने के लिरिक्स काफी कैची हैं, जिस पर आपके कदम खुद-ब-खुद थिरक उठेंगे।

    इस सिंगर ने 'जय गणेशा' गाने में दी अपनी आवाज

    'गणपत' (Ganapath) का यह गाना अगले साल गणपति फेस्टिवल के मौके पर सबसे ज्यादा बजाया जा सकता है। इस गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने गाने के साथ-साथ कंपोज भी किया है। भगवान गणेश को डेडिकेट इस गाने की लिरिक्स अक्षय त्रिपाठी ने लिखे है।

    'गणपत' में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को देखने का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को 2023 को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कंगना रनोट की तेजस और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां' 2 से टक्कर लेगी।

    यह भी पढ़ें: Ganapath Trailer: दुनिया को बदलने आ रहा है 'गणपत', ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया टाइगर और कृति का नया लुक