Ganapath Trailer: हो गया कन्फर्म, इस दिन रिलीज होगा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' का ट्रेलर
Ganapath Trailer Release Date बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म गणपत का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया है। इस बीच गणपत के ट्रेलर रिलीज को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसे जानकार टाइगर श्रॉफ के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger Shroff Ganapath Trailer Release Date: हिंदी सिनेमा के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ मौजूदा समय में अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए गणपत के ट्रेलर ने फैंस कीं एक्साइटमेंट लेवल को काफी हाई कर रखा है।
ऐसे में अब फैंस टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर इस मूवी की रिलीज और ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच गणपत के ट्रेलर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे जानकार फैंस के चेहरों पर मुस्कान आने वाली है।
'गणपत' की रिलीज डेट का हुआ एलान
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म गणपत को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। जिसकी असली वजह से है कि फिल्म 'हीरोपंती' की रिलीज के करीब 9 साल के बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन इस मूवी के जरिए वापसी कर रहे हैं। इस बीच गणपत की रिलीज डेट को लेकर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है।
तरण ने बताया है- ''टाइगर और कृति की एक्शन थ्रिलर गणपत का ट्रेलर आने वाले सोमवार यानी 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।'' गणपत के ट्रेलर रिलीज से जुड़ी इस बड़ी जानकारी को जानने के बाद यकीनन तौर पर फैंस की उत्सुकता का स्तर काफी बढ़ने वाला है।
मालूम हो कि गणपत की कहानी दुनिया के भविष्यकाल में बुराई का विनाश करने वाले एक मसीहा की है, जिसकी अनुमान आप इसके टीजर से लगा सकते हैं। इतना ही नहीं फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।
दशहरा पर होगा 'गणपत' का धमाल
टाइगर श्रॉफ के लिए फिल्म 'गणपत' कई मायनों में अहम होने वाली है। एक्टर पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं। ऐसे अब गणपत से टाइगर को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
गौर करें गणपत की रिलीज डेट की तरफ तो टाइगर की ये मूवी दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे।