Ganapath Advance Booking Collection: एक-दूसरे के लिए फिर लकी साबित होंगे कृति-टाइगर? पहले दिन ही इतना कलेक्शन
Ganapath Advance Booking Collection टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत ने फैंस में उत्सुकता बना रखी है। कई सालों के बाद एक बार फिर से कृति-टाइगर की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने 1 दिन में ही इतनी कमाई कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ganapath Advance Booking Collection: साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपनी शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर लौट रही है। उनकी फिल्म 'गणपत' इस फ्राइडे ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ्यूचरिस्टिक साई-फाई फिल्म में इस बार टाइगर के साथ-साथ कृति सेनन भी एक्शन में अपना हाथ आजमाती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म के पोस्टर्स से लेकर गानों और ट्रेलर को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।
फिल्म की रिलीज से पहले 17 तारीख को फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और पहले ही दिन में 'गणपत' (Ganapath) ने एडवांस बुकिंग में मोटी कमाई कर ली है।
धड़ाधड़ बिक रही हैं 'गणपत' की टिकट
कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ स्टारर की जोड़ी को एक लंबे समय बाद स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। इसका प्रूव है 'गणपत' की एडवांस बुकिंग में हो रही कमाई और धड़ल्ले से बिक रही टिकट।
बीते दिन ही पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपत की एडवांस बुकिंग ओपन होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। अब हाल ही में सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की एक दिन में तकरीबन 12, 787 टिकट बिक चुकी हैं ।
गणपत एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1st डे
गणपत टिकट सोल्ड ऑन डे-1 | 12, 787 हजार |
गणपत एडवांस बुकिंग कलेक्शन डे-1 | 18 लाख रुपए |
गणपत स्क्रीन्स | 2369 टोटल |
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एक्शन से भरपूर गणपत: अ हीरो इज बॉर्न लगभग 2369 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म की सबसे अच्छी बुकिंग दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और वेस्ट बंगाल में हो रही है।
एडवांस बुकिंग से 'गणपत' ने कमाए इतने करोड़
क्वीन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले विकास बहल 'गणपत' के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। अभी तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही टोटल ग्रॉस कलेक्शन 18 लाख रुपए के आसपास की कमाई कर ली है। अब भी फिल्म के पास आज और कल का दिन है, जहां फिल्म एडवांस बुकिंग कर सकती है।
कृति-टाइगर की फिल्म की टिकट बिक्री ही ये तय करेगी कि इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन कितना जाएगा। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के दोनों के लिए ही ये बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों की ही बीती कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।