Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gadar 3: तारा सिंह बनकर सनी देओल फिर पाकिस्तान में मचाएंगे गदर, मेकर्स कहानी में इस बात का रखेंगे खास ख्याल

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 04:06 PM (IST)

    Gadar 3 Story सनी देओल के लिए बीते साल रिलीज हुई फिल्म गदर 2 मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक इतिहास रचा। सेकंड पार्ट के बाद अब गदर 3 को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने गदर 3 की बेसिक स्टोरीलाइन को लॉक कर लिया है लेकिन उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखा है।

    Hero Image
    गदर 3 की कहानी में मेकर्स इस बात का रखेंगे ख्याल / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gadar 3: सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' ने बीते साल ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी। 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अनिल शर्मा की इस फिल्म ने बहुत ही जल्दी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल के करियर के लिए गदर 2 मील का पत्थर साबित हुई थी। इस मूवी ने उनके लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे फिर से खोल दिए थे। गदर 2 के बाद फैंस ने मेकर्स से गदर 3 बनाने की डिमांड कर दी थी।

    हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने गदर 3 कहानी कैसी होगी, इस पर एक बेसिक आइडिया लॉक कर लिया है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने सनी देओल के किरदार को लेकर एक खास बात ध्यान में रखी है।

    गदर 3 बनाने से पहले मेकर्स ने रखा है इस खास बात का ध्यान 

    साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर-एक प्रेम कथा' की कहानी इंडिया और पाकिस्तान की 1947 से लेकर 1954 की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। इसके बाद गदर 2 में 1971 में हुई घटना दिखाई गयी थी। जब गदर 3 की जानकारी सामने आई थी, तो ऐसा कहा गया था कि इस पार्ट में इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए तनाव को दिखाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Gadar 3: मेकर्स ने शुरू की Sunny Deol की 'गदर 3' को लेकर तैयारी, इस बार कुछ अलग है तारा सिंह का प्लान

    अब बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 3 और गदर 2 की कहानी के बीच मेकर्स बहुत ज्यादा टाइमलाइन गैप नहीं दिखाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स का मानना है कि वह तारा सिंह के किरदार के साथ ऑडियंस के सामने कुछ ऐसा नहीं परोसेंगे जो लॉजिकल न लगे। लोग ये न सोचे कि इतने सालों तक तारा सिंह जवान कैसे है। उनकी रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि गदर 3 में मेकर्स 1980 से 1999 के बीच की कहानी को दर्शा सकते हैं।

    गदर 3 में तारा सिंह के अलावा नजर आएंगे ये एक्टर्स

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 3 में तारा सिंह के अलावा सकीना (अमीषा पटेल) और जीते (उत्कर्ष शर्मा) के किरदार भी होंगे। वह गदर 3 में उसी उम्र में नजर आएंगे, जिस उम्र में उन्हें सेकंड पार्ट में दिखाया गया है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की बेसिक कहानी लॉक कर ली है। फिल्म के तीसरा पार्ट भी देशभक्ति की भावना से भरपूर होने वाला है। गदर 3 की शूटिंग साल 2025 में शुरू हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: 'मुगल-ए- आजम' से लेकर 'जवान' तक, Animal से पहले 'बाप-बेटे' के रिश्तों पर बनी ये सुपरहिट फिल्में