Gadar 2 Teaser: 'पाकिस्तान का दमाद है ये...', डायलॉग्स ने किया इम्प्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'गदर का कहर'
Gadar 2 Teaser Reaction सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब 12 जून को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर गदर 2 के टीजर पर रिएक्शन भी आने लगे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Teaser Reaction: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में थिएटर्स में पुरानी गदर को री-रिलीज किया गया। वहीं, सोमवार को गदर 2 का टीजर जारी कर दिया गया है।
गदर 2 के पहले डायलॉग ने ही लोगों को इम्प्रेस कर दिया है। टीजर की शुरुआत में एक पाकिस्तानी महिला की आवाज सुनाई देती है, जो कहती हैं- "दामाद है वो पाकिस्तान का, नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जायेगा।" गदर 2 का ये डायलॉग लोगों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
कैसा लगा गदर 2 का टीजर ?
सनी देओल ने गदर 2 का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "गदर तो अब मचेगा थिएटर में।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म।" गदर 2 का डायलॉग बोलते हुए एक यूजर ने कहा, "दहेज में लाहौर नहीं पूरा पाकिस्तान लेंगे।" एक यूजर ने कहा, "अब सारे रिकॉर्ड टूटेंगे, क्योंकि दिग्गज तारा सिंह आ रहे हैं।"
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म ?
गदर 2 का हाइप लगातार बना हुआ है। फिल्म के लीड एक्टर्स सनी देओल और अमीषा पटेल लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। मेकर्स जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज की बात करें तो गदर 2 इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
22 साल पहले रचा था इतिहास
गदर के पहले पार्ट यानी गदर: एक प्रेम कथा की बात करें तो ये 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ अमरीश पुरी भी थे। वहीं, चाइल्ड आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया था, जो गदर 2 में नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।