Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: 'सनी देओल जो हैंडपंप उखाड़ रहा है, इससे हम पानी के गैलन भरवाएंगे', गदर 2 पर पाकिस्तान ने किया रिएक्ट

    Pakistan Reacts On Sunny Deol In Gadar 2 सनी देओल और उनकी फिल्म गदर 2 चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर किसी का ध्यान खींच रहा है। वहीं अब पाकिस्तान ने भी गदर 2 को लेकर रिएक्ट किया क्योंकि फिल्म में सनी देओल का किरदार यानी तारा सिंह पाकिस्तान जाता है और वहां खूब गदर मचाता है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    Pakistan Reacts On Sunny Deol In Gadar 2, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pakistan Reacts On Sunny Deol In Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों में इतनी कमाई कर ली है कि नोट छारने की मशीन बन गई है। अब गदर 2 और सनी देओल को लेकर पाक्सितान की जनता ने रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 में सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में कैद अपने बेटे को बचाने के लिए जाता है। तारा सिंह, पाकिस्तान जाकर गदर मचा देता है और वहां हथौड़े से लोगों की पिटाई करता है। अब फिल्म के इन सीन्स पर पाकिस्तान के लोगों ने रिएक्ट किया है, जिनका एक फनी वीडियो X पर वायरल हो रहा है।

    सनी देओल को पाकिस्तान आने की चुनौती

    वीडियो में एक लोकल रिपोर्ट लोगों से बात कर रहा है और सनी देओल के एक्शन सीन्स को लेकर उनकी राय पूछ रहा है। इस पर एक शख्स ने डीमांड करते हुए कहा कि सनी देओल को पाकिस्तान बुलाना चाहिए और इसकी ताकत देखने के लिए इससे रोजमर्जा के काम करवाने चाहिए। शख्स ने कहा कि फिल्म में सनी देओल ये जो हैंडपंप उखाड़ रहा है इसे यहां बुलाओ, हम पानी की गैलने इससे भरवाएंगे, आटे और चीनी की बोरियां उठवाएंगे, दूध की लाइनों में खड़ा करवाएंगे।

    हथौड़े से मारने वाले सीन पर क्या बोले ?

    सनी देओल के मारपीट वाले सीन पर बोलते हुए एक अन्य शख्स ने कहा, "सनी देओल को भी मारना चाहिए था, लेकिन सनी देओल को मारने की हिम्मत किसमे होगी भला।" हथौड़े से मारने वाले सीन पर रिएक्टर करते हुए दूसरे शख्स ने कहा, "ये तो फिल्म में दिखा रहे है, जरा यहां आया तो हम उसको बताएं। यहां पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा कितना बहादुर है।"

    ढाई किलो के हाथ पर दिया जवाब

    इस पर जब रिपोर्टर ने याद दिलाया कि सनी देओल के पास ढाई किलो का हाथ है तो शख्स ने आगे कहा, "ये तो झूठ बोल रहा है...जरा यहां आए तो इसका हाथ बहुत भारी पड़ जाएगा...मेकअप करके सिक्स पैक बनाया है, खत्म कर दूंगा, भेजो एकबार।"