Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 17 August: 'गदर 2' का कलेक्शन पहुंचा 250 करोड़ के पार, टीवी पर फिर दिखेगी 'रामायण'

    Entertainment Top News 17 August सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी 6 दिन ही हुए है लेकिन कलेक्शन के मामले में गदर 2 ने कई फिल्मों को मात दे दी है। इसके अवाला अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 और रजनीकांत की जेलर भी चर्चा में बनी हुई है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    Gadar 2 Actor Sunny Deol Image From Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 17 August: बॉलीवुड से जुड़ी सबसे बड़ी खबरें बॉक्स ऑफिस से आ रही हैं। सनी देओल की गदर 2 थिएटर्स में गदर मचा रही है और टिकट खिड़की पर नोट छाप रही है। वहीं, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और रजनीकांत की जेलर भी लाइन में शामिल है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    250 करोड़ के पार पहुंचा 'गदर 2' का कलेक्शन

    सनी देओल की फिल्म गदर 2 अपने नाम के अनुसार काम कर रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही गदर मचाना शुरू कर दिया है। अब तो बॉक्स ऑफिस घुटने टेकते हुए नजर आ रहा है। गदर 2 ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। अब फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिर भी गदर 2 रुकने को तैयार नहीं हो रही है, क्योंकि फिल्म अब 300 करोड़ की ओर बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'ओएमजी 2' पहुंची 100 करोड़ क्लब के नजदीक 

    अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओह माय गॉड 2 लगातार अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छा कलेक्शन किया। वहीं, अब बुधवार को OMG 2 के कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ नहीं छोड़ी। 11 अगस्त को रिलीज हुई ओह माय गॉड 2 के सामने मुकाबले में गदर 2 चट्टान बनकर खड़ी हुई है, क्योंकि दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई है। हालांकि, OMG 2 को ऑडियंस का प्यार मिल रहा है, लेकिन गदर 2 से इसकी तुलना नहीं की जा सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एक बार फिर टेलीविजन पर दिखेगी 'रामायण'

    भगवान श्रीराम की कथा को टेलीविजन पर अलग-अलग शोज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया है। अलग-अलग शो में श्रीराम के जीवन उनके बेटों लव-कुश के बारे में बताया गया और राम की कहानी को दर्शाया गया। हालांकि, अब तक कोई भी कहानी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाई, जो 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण ने छोड़ा था। अब एक लंबे समय के बाद फिर से टेलीविजन पर 'श्रीमद रामायण' के जरिये श्रीराम की कहानी दुनिया तक पहुंचने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अमीषा पटेल की अगली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

    साल 2001 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अब जब 22 साल के लंबे इंतजार के बाद ये जोड़ी 'गदर 2' के जरिए वापस लौटी है तो दर्शकों ने वही पुराना प्यार उन्हें लौटाया है।फिल्म में अमीषा पटेल के सकीना के किरदार की काफी तारीफ की जा रही है। ऐसे में 'गदर 2' की कामयाबी के बीच एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लग गई है, जिसका नाम 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    दुनियाभर में बजा 'जेलर' का डंका

    रजनीकांत को सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों में भी फैंस ने काफी पसंद किया। उनकी डायलॉग डिलीवरी हो या फिर चश्मा पहनने का उनका खास अंदाज, फैंस उनकी सराहना करते हुए नहीं थकते। 72 साल के रजनीकांत एक बार फिर से फिल्म 'जेलर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लेकर आ गए हैं। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म को 10 अगस्त को मेकर्स ने पैन इंडिया रिलीज किया गया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई अच्छी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...