Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गदर 2' के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी अमीषा पटेल, रिलीज हुआ सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर

    Ameesha Patel Upcoming Movie अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 इस समय कामयाबी के रथ पर सवार है। फैंस को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से काफी पसंद आई है जिसके चलते ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है। इस बीच अब अमीषा पटेल की अगली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया।

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 17 Aug 2023 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    अमीषा पटेल की अगली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: साल 2001 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अब जब 22 साल के लंबे इंतजार के बाद ये जोड़ी 'गदर 2' के जरिए वापस लौटी है तो दर्शकों ने वही पुराना प्यार उन्हें लौटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में अमीषा पटेल के सकीना के किरदार की काफी तारीफ की जा रही है। ऐसे में 'गदर 2' की कामयाबी के बीच एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लग गई है, जिसका नाम 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

    अमीषा की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

    गुरुवार को अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके हाथ पर टैटू बना है, उसको लेकर कई सारे रहस्य जुड़े हैं। कोर्ट ड्रामा टाइप इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको मजा आएगा। मूवी में अमीषा पटेल गेस्ट अपीयरेंस में मौजूद हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    जबकि रोहित राज, डेजी शाह और मायरा सरीन 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में अहम किरदारों में दिखाई देंगी। इतना ही नहीं 'रा.वन' फिल्म फेम अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे, जो एक टैटू आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में अब फैंस को 'गदर 2' के बाद 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' फिल्म में अमीषा पटेल की झलक देखने को मिलेगी।

    अमीषा पटेल के करियर की बेस्ट फिल्म बनी 'गदर 2'

    गदर 2 की सुपर सक्सेस ने अमीषा पटेल के फिल्मी करियर को रातों-रात हाई लेवल पर पहुंचा दिया है। आलम ये है कि अब गदर 2 अमीषा पटेल के करियर की कमाई के मामले में सबसे बेस्ट फिल्म बन गई है।

    रिलीज के 6 दिन में एक्ट्रेस की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 263 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है। जल्द ही अमीषा की ये मूवी 300 करोड़ के क्लब में एंट्री लेती हुई नजर आएगी। इससे पहले अमीषा पटेल की किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है।